11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जवानों की कलाई पर विद्यालय की छात्राओं ने बांधी राखी

कलाई पर राखी बांध सेना भर्ती कार्यालय के कर्नल व जवानाें से लिया सुरक्षा का वचन

कटिहार. रक्षाबंधन सिर्फ़ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में मनाया जाता है. यह त्यौहार भाई-बहन के बीच विश्वास व स्नेह के बंधन का प्रतीक है. इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं और बदले में भाई बहनों से वादा करते हैं कि वे हमेशा उनके ऊपर आने वाले हर तरह के संकट से बचायेंगे. रक्षा बंधन आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल पूर्णिया द्वारा सेना भर्ती कार्यालय कटिहार में किया गया. यूकेजी से पांचवीं कक्षा तक की छात्राएं आउटरीच कार्यक्रम में शामिल रहीं. राखियां खूबसूरती से स्व-डिजाइन व उनके द्वारा बनायी गयी थीं. राखी बांधने का समारोह पारंपरिक रक्षा बंधन शैली में हुआ. जिसमें छात्नाओं ने राखी बांधी और प्रशंसा के प्रतीक के रूप में उपहार प्राप्त किये. कर्नल आरके नरवाल, निदेशक भर्ती कार्यालय ने स्कूल की पहल की सराहना की. इस पहल के लिए डॉ मौपाली मित्रा, प्राचार्य जीडी गोयनका पूर्णिया के प्रति ईमानदारी से आभार व्यक्त किया. कहा कि आउटरीच कार्यक्रम ने न केवल बच्चों की रचनात्मकता को सामने लाया. बल्कि इसने जवानों को भी सम्मानित महसूस कराया. उन्होंने नन्हे बच्चों और सीमा, स्टूडेंट काउंसलर को रक्षा बंधन समारोह का नेतृत्व करने के लिए धन्यवाद दिया. भारतीय सेना आउटरीच कार्यक्रम की सराहना की. यह जवानों के लिए घर और गर्मजोशी की भावना लेकर आया है. उनमें से अधिकांश अपने परिवारों से दूर रहते हैं. उन्हें अपने प्रियजनों के साथ प्रेम व एकता के इस त्योहार को मनाने का मौका नहीं मिलता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें