विद्यालय की जमीन को कराया गया अतिक्रमण मुक्त
विद्यालय की जमीन को कराया गया अतिक्रमण मुक्त
– दंडाधिकारी के रूप में पदाधिकारी रहे मौजूद हसनगंज जगरनाथपुर पंचायत के मननपुर गांव में विद्यालय की 14 डिसमिल सरकारी जमीन पर लंबे समय से कुछ ग्रामीणों ने अतिक्रमण कर रखा था. अतिक्रमणकारियों ने टीन छप्पर वाले घर बना के रखे थे. सीओ कृष्ण मोहन कुमार, थानाध्यक्ष अनीस कुमार, एसडीओ गोपनीय प्रशाखा के संयुक्त आदेश पर बुधवार को जेसीबी से ध्वस्त करा दिया गया. विधि व्यवस्था को थाना के पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल को तैनात थे. यह पहला मौका है. जब अंचल क्षेत्र में किसी विद्यालय की सरकारी जमीन पर से अतिक्रमण हटाया है. पंचायत समिति सदस्य अजीमुद्दीन ने कहा कि वर्ष 2010 में बिहार सरकार को विद्यालय के नाम जमींदार ने राज्यपाल के नाम से दिया है. अभी तक स्कूल भवन नहीं बन पाया. जमीन पर समाज के कुछ लोग बसे हुए थे. पंचायत समिति सदस्य की बैठक में इस समस्या को प्रमुखता से उठाते हुए सरकार के आदेश आने के बाद अतिक्रमण हटाया गया. बड़ी हर्ष की बात है सीओ व थानाध्यक्ष समेत एसडीओ के लेटर के अनुसार 14 डिसमिल भूमि अतिक्रमण कर रखा था. वह खाली कराया गया. इसी समाज से दो तीन लोग बसे हुए थे. टोटल विद्यालय के नाम से 22 डिसमिल भूमि है. 14 डिसमिल भूमि पर अतिक्रमण कर रखा था. कहा कि इस भूमि पर विद्यालय के भवन बन जाने से बच्चों को पठन-पाठन करने में काफी सुविधा मिलेगा. अभी फिलहाल विद्यालय कृषि विभाग के गोदाम में संचालित है. जिसमें बच्चों को पठन-पाठन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. बरसात हो या ठंड हो या गर्मी हो हर मौसम में बच्चों और शिक्षकों को काफी परेशानी होती है. अतिक्रमण मुक्त जमीन पर विद्यालय भवन बन जाने से बच्चों एवं शिक्षकों को काफी लाभ प्राप्त होगा. अतिक्रमण मुक्त करने के दौरान स्थानीय पूर्व मुखिया राधा उरांव, उस्मान गनी, पूर्व प्रमुख मनोज कुमार मंडल सहित जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी व पुलिस कर्मी संयुक्त रूप से मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है