15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

212.295 लीटर विदेशी शराब सहित स्कॉर्पियो जब्त, तस्कर फरार

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई

आजमनगर. पुलिस ने शराब सहित एक स्कॉर्पियो को जब्त किया है. जबकि तस्कर वाहन छोड़कर फरार हो गया. पुलिस को गुप्त सूचना मिली के बंगाल से भारी मात्रा में शराब को एक स्कॉर्पियो में रखकर बिहार लाया जा रहा है. सूचना मिलते ही आजमनगर-सालमारी मुख्य सड़क पर स्कॉर्पियो जिसका वाहन संख्या डीएल 3 सीएवाय 9250 को रोकने कि कोशिश की गयी. लेकिन शराब तस्कर पुलिस को देखते ही अंधेरे का फायदा उठाकर पुलिस को चकमा देते हुए बांध से मकई खेत के रास्ते भागने में सफल रहा. थाना में कार्यरत पीएसआइ आर्यन कुमार व एएसआई सुभाष कुमार चौधरी ने तत्परता दिखाते हुए शराब से भरी स्कॉर्पियो को जब्त कर थाना लाया गया. जब शराब को स्कॉर्पियो से निकला गया तो विभिन्न ब्रांड के कुल 212. 295 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई. आजमनगर पुलिस ने वाहन मालिक एवं शराब तस्कर के विरुद्ध गिरफ्तारी को लेकर जांच में जुटे दिखाई दिया. उक्त मामले में अपर थानाध्यक्ष राजवीर कुमार साहू ने बताया कि 212.295 लीटर विदेशी शराब के साथ स्कॉर्पियो को जब्त किया गया है. साथ ही गाड़ी से कुछ कागजात मिले हैं. कागजातों के आधार पर आगे कार्रवाई के लिए छानबीन जारी है.

10.5 लीटर शराब जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

फलका. फलका पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 10.5 लीटर विदेशी शराब समेत एक तिपहिया स्कूटी के साथ दो शराब तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल ने बताया कि पुलिस कप्तान के निर्देश पर सोमवार की संध्या पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र में वाहन जांच अभियान चलाया गया. वाहन जांच के दौरान एक तीपहिया स्कूटी पर से करीब 10.5 लीटर विदेशी शराब के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार व्यक्ति से नाम पता पूछने पर वे अपना नाम बिटूल कुमार यादव, राजेश यादव ग्राम रंगकोल, थाना फलका, जिला कटिहार बताया. थानाध्यक्ष ने बताया कि तिपहिया स्कूटी पर से विदेशी शराब बरामद होते ही स्कूटी को जब्त कर लिया गया तथा दोनों व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों शराब तस्कर के विरुद्ध मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. एक शराब तस्कर दिव्यांग है. वह दिव्यांग स्कूटी से शराब का तस्कर करता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें