23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्क्रैप बिक्री में 34.65 प्रतिशत की हुई बढ़ोतरी

41.58 करोड़ की स्क्रैप हुई बिक्री

कटिहार. स्क्रैप बिक्री के मामले में चालू वित्तीय वर्ष के जून माह के दौरान एनएफ रेलवे के कटिहार रेल मंडल सहित अन्य रेल मंडल में 41.58 करोड रुपये का राजस्व प्राप्त किया है. रेलवे के जीरो स्क्रैप मिशन के तहत एनएफ रेलवे ने अपने क्षेत्राधिकार के अधीन सभी प्रतिष्ठानों और यूनिटों को स्क्रैप सामग्री से मुक्त बनाने के लिए स्टेशनों, डिपो, शेड, कारखानों और सेक्शन से स्क्रैप का ऑक्शन कर राजस्व प्राप्त कर रही है. जीरो स्क्रैप मिशन के तहत एनएफ रेलवे ने पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान 23628 एमटी स्क्रैप रेल/पी-वे सामग्री और 19192 एमटी विविध स्क्रैप सामग्री की ब्रिकी की. जिससे 202.84 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त है. इसी अवधि के दौरान बेकार हो चुके रोलिंग स्टॉक अर्थात 26 डीजल इंजन, 247 कोच और 284 वैगन की भी बिक्री हुई.

41.58 करोड़ की स्क्रैप हुई बिक्री

चालू वित्त वर्ष के जुलाई माह तक, पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के कटिहार एवं अन्य रेल मंडल में 41.58 करोड़ रुपये की स्क्रैप रेल, पी-वे सामग्री, बेकार हो चुके कोच, वैगन और लोकोमोटिव्स की ब्रिकी की हैं. जो पिछले वर्ष के 30.88 करोड़ रुपये के विक्रय मूल्य से 34.65 प्रतिशत अधिक है.

कहते हैं जनसंपर्क पदाधिकारी

जीरो स्क्रैप मिशन अभियान ने न सिर्फ रेलवे के लिए राजस्व उत्पन्न किया है. बल्कि स्क्रैप सहित अन्य सामग्री इकट्ठा करने के लिए भी जगह बनाई है. इसने न केवल स्क्रैप बिक्री लक्ष्य को पार करने में मदद की है. बल्कि स्टेशनों, कार्यस्थलों और आसपास के क्षेत्रों के सौंदर्यीकरण को भी बढ़ावा मिला है. इससे रेल परिसर को स्वच्छ और पर्यावरण के अनुकूल रखने में भी मदद हुई है.

कपिंजल किशोर शर्मा, मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी, एनएफ रेलवे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें