Loading election data...

बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर एसडीएम ने बाढ़ पीड़ितों का दर्द जाना

नाव से बाढ़ क्षेत्र का एसडीओ ने लिया जायजा

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2024 11:06 PM

अमदाबाद. प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का नाव से एसडीएम कुमार सिद्धार्थ व अंचलाधिकारी स्नेहक कुमारी सहित अन्य पदाधिकारियों ने भ्रमण कर जायजा लिया. बाढ़ पीड़ित परिवारों से रूबरू हुए. इस दौरान बाढ़ पीड़ित परिवारों ने अपना दुखड़ा सुनाया. इस दौरान दुर्गापुर, भवानीपुर खट्टी, पार दियारा, दक्षिणी करीमुल्लापुर इत्यादि पंचायतों के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की विभिन्न गांव में नाव से जायजा लिया. बाढ़ प्रभावित क्षेत्र की जायजा लेने के बाद एसडीएम ने बताया कि अमदाबाद प्रखंड क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों की नाव से भ्रमण किया. महानंदा एवं गंगा नदी से घिरे रहने के कारण अमदाबाद प्रखंड के दुर्गापुर, भवानीपुर खट्टी, पार दियारा, दक्षिणी व उत्तरी करिमुल्लापुर, चौकिया पहाड़पुर इत्यादि पंचायत टापू में तब्दील हो जाता है. कई गांव बाढ़ से प्रभावित हो गया है. अमदाबाद प्रखंड गंगा एवं महानंदा नदी से घिरा हुआ है. जिस वजह बाढ़ आते ही उपरोक्त पंचायत के विभिन्न गांव में बाढ़ का पानी फैलने से लोग प्रभावित हो जाते हैं. उक्त पंचायत के लोग बांध पर और ऊंचे स्थलों पर शरण लिए हुए हैं. उन्होंने बताया कि कुछ पंचायत में बाढ़ पीड़ित परिवारों को पॉलीथिन शीट मुहैया करायी गयी थी. कर्मियों द्वारा बांध पर एवं ऊंचे स्थलों पर शरण लिए हुए बाढ़ पीड़ित परिवारों की जांच की जा रही हैं. एक से दो दिन के अंदर पॉलीथिन शीट दी जायेगी. मौके पर दुर्गापुर पंचायत के मुखिया गोपाल प्रसाद सिंह, भवानीपुर खट्टी पंचायत के मुखिया तपन मंडल, उत्तरी करीमुल्लापुर पंचायत के मुखिया युधिष्ठिर मंडल, प्रखंड विकास पदाधिकारी दुर्गेश कुमार, अंचलाधिकारी स्नेहा कुमारी सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version