कोढ़ा. प्रखंड क्षेत्र की खेरिया पंचायत के किसान प्रशांत कुमार चौधरी के बागवानी का निरीक्षण करने सोमवार को एसडीएम आलोक चंद्र चौधरी पहुंचे. इस दौरान एसडीएम ने खेरिया में स्थित बागवानी का बारीकी से जायजा लिया. बागवानी कर रहे किसान प्रशांत चौधरी ने अपने बागवानी में लगे सभी फसलों के बारे में विस्तार रूप से एसडीएम को जानकारी दी. उनके वाटिका में ढाई लाख रुपये किलो बिकने वाली मियां जकी आम व आगारुड जिसकी लकड़ी तीन लाख रुपये किलो बिकती है. उनका परफ्यूम बनाने में उपयोग होता है. चंदन की पौधा को लेकर विस्तार रूप से जानकारी दिये. बागवानी में लगे नींबू के बारे में बताया कि उनके बागवानी में 10 एकड़ में करीब 1200 पौधे नींबू के लगाये गये हैं. उन्हें नींबू बेचने में बाजार का दिक्कत नहीं है. उनका नींबू लेने सीमांचल व कोसी से व्यापारी खुद आते हैं. उनका नींबू लेकर जाते हैं. इसी प्रकार सेब, नाशपाती, काली मिर्च, काली हल्दी, कॉफी, मौसमी, अमरूद, पपीता, ओल, थाईलैंड लीची जो आदि फसल भी घूम-घूम कर एसडीएम को दिखाया गया. मौके पर बीपीआरओ अश्वनी कुमार चौरसिया आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है