profilePicture

एसडीएम ने मनिहारी के इंटर परीक्षा केंद्र का लिया जायजा

. मनिहारी के चार परीक्षा केंद्र पर इंटरमीडिएट की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संचालित हो रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2025 7:50 PM
an image

मनिहारी. मनिहारी के चार परीक्षा केंद्र पर इंटरमीडिएट की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संचालित हो रही है. मनिहारी के परीक्षा केंद्र उमवि कुलीपाड़ा गांधीटोला में परीक्षा हो रही है. मंगलवार को गणित विषय की परीक्षा हुई. 28 परीक्षार्थी शामिल हुए. मनिहारी एसडीएम कुमार सिद्धार्थ ने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया. मौके पर बीडीओ सनत कुमार, दंडाधिकारी सुश्री रत्ना, केंद्राधीक्षक प्रधानाध्यापक बद्री रजक, एसआइ अमीत कुमार, शिक्षक सदानंद पाॅल, अरविन्द पासवान, राजीव ठाकुर, शरीफ अंसारी, संजय कुमार मंडल, सनातन पंडित, सामुदायिक संगठक भवानी सिन्हा आदि मौजूद थे. मनिहारी के पीएलएसएन बालिका उच्च विद्यालय, बीपीएसपी उच्च विद्यालय मनिहारी, कन्या मध्य विद्यालय में परीक्षा हो रही है. सभी परीक्षा केंद्र पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version