केवाईसी को लेकर एसडीओ ने डीलर के साथ की बैठक
केवाईसी को लेकर एसडीओ ने डीलर के साथ की बैठक
आजमनगर प्रखंड परिसर स्थित सामुदायिक भवन के सभा कक्ष में बारसोई एसडीओ स्वेतम दीक्षित की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में केवाईसी को लेकर निर्देश जारी किया गया. एसडीओ स्वेतम दीक्षित ने दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि केवाईसी कराये जाने को लेकर एक फॉर्मेट जारी किया गया है. फॉर्मेट में दिये गये ऑप्शन के अनुरूप राशन कार्ड धारी अपना बायोडाटा जारी करते हुए बहुत कम समय में केवाईसी कराये जाने के निर्देश दिया गया है. साथ ही जो व्यक्ति की मौत हो चुकी है. जिनकी शादी हो चुकी है. उनका नाम हटाने के भी फॉर्मेट में ऑप्शन दिये गये हैं. क्षेत्र के लोगों को आह्वान करते हुए एसडीओ स्वेतम दीक्षित ने पत्रकारों को बताया कि राशन कार्ड धारी अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए केवाईसी अवश्य करा लें. अन्यथा की स्थिति में समय निकल जाने के बाद किसी भी राशन कार्ड धारी की कोई भी बात नहीं सुनी जायेगी. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार मुकेश के अलावा संघ के अशोक केसरी, अलाउद्दीन, प्रमोद भगत, जय नारायण केसरी आदि सहित सैकड़ों की तादाद में जन वितरण प्रणाली के विक्रेता उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है