एसडीओ ने मंदिर पहुंचकर की जांच, कमेटी सदस्यों से की पूछताछ
घासी टोला गांव स्थित शिव मंदिर को लेकर आये दिन हो रहा है विवाद
मनसाही. प्रखंड क्षेत्र के मरंगी पंचायत के घासी टोला गांव में अवस्थित शिव मंदिर को लेकर आये दिन विवाद हो रहा है. इसको लेकर एसडीओ ने शिव मंदिर पहुंचकर मामले की जांच की. आरोप है कि एक पक्ष के मीरा देवी, उसकी दो पुत्री निशा गोस्वामी, अंजू गोस्वामी एवं पुत्र प्रेम रंजन गोस्वामी शिव मंदिर में पूजा करने के दौरान कभी लोगों के बीच तो कभी प्रसाद के बीच पानी फेंक देता है. इसके साथ ही तलवार पूजारी व कमेटी के लोगों के बीच भांजने का वीडीयो सोशल मीडिया पर वायरल होते आ रहा है. मंदिर कमेटी के लोगों ने बताया कि अभद्र व्यवहार व जाति सूचक गाली-गलौज भी किया जाता है. इसी क्रम में 20 मई की रात्रि को महिलाओं द्वारा शिव मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ-साथ एक महादलित युवक के शादी को लेकर शिव मंदिर परिसर में काशा का रस्म किया जा रहा था. तभी इस क्रम में अंजू गोस्वामी सहित अन्य ने शिव मंदिर में पूजा कर रहे महिला एवं महादलित महिलाओं के ऊपर पानी एवं शिवलिंग पर चढ़ाये गये प्रसाद में भी पानी फेंक कर तलवार भांजने का एक वीडीयो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. जिसको लेकर जिला प्रशासन एवं मनसाही पुलिस में हड़कंप मच गयी थी. मामले को लेकर एसडीएम आलोक चंद्र चौधरी ने बुधवार को विवादित स्थल घासी टोला पहुंच कर घटना की जांच की. इस दौरान मनसाही सीओ इस्माइल एवं थानाध्यक्ष नवनीत कुमार नमन भी उपस्थित रहे. साथ ही महादलित ग्रामीण एवं कमेटी की लोग व जिला परिषद प्रतिनिधि खुर्शीद आजाद, कमेटी के अध्यक्ष बब्बन सिंह, संजीव सिंह, जितन ऋषि, लक्ष्मी ऋषि, कमेटी सहित स्थानीय दर्जनों महादलित गांव के महिला व पुरुष उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है