Loading election data...

बारसोई अनुमंडल कार्यालय से एसडीओ ने किया स्मार्ट मीटर लगाने का शुभारंभ

बारसोई अनुमंडल कार्यालय से एसडीओ ने किया स्मार्ट मीटर लगाने का शुभारंभ

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2024 11:32 PM

बारसोई. अनुमंडल कार्यालय बारसोई से स्मार्ट मीटर लगाने का शुभारंभ बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी दीक्षित श्वेतम ने फीता काटकर किया. विद्युत विभाग के विद्युत अभियंता मिथिलेश कुमार, विद्युत सहायक अभियंता इमरान नजर, एनसीसी लिमिटेड के मैनेजर निशांत सिंह उपस्थित रहे. इस संबंध में एसडीओ ने कहा कि बारसोई अनुमंडल में स्मार्ट मीटर आज से लगना शुरू हो जायेगा. जिसका बारसोई अनुमंडल कार्यालय से विधिवत शुरुआत कर दी गयी. उन्होंने कहा कि सभी लोगों को स्मार्ट मीटर लगाना है. बिजली विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी घूम घूम कर सभी के यहां स्मार्ट मीटर लगायेंगे. लोगों से अपील करते हैं कि स्मार्ट मीटर लगाने में सभी लोग सहयोग करेंगे. विद्युत सहायक अभियंता इमरान नजर ने बताया कि बताया कि स्मार्ट मीटर लगने से अनेक फायदे हैं. उन्होंने बताया कि मीटर लगाने वाले व्यक्ति के माध्यम से मीटर लगाए जाते समय उपभोक्ता अपना मोबाइल नंबर अवश्य दर्ज करा लें. यदि कोई ई-मेल आईडी हो ते उसे अवश्य दर्ज करा लें. उपभोक्ताओं को मीटर में ऊर्जा खपत राशि शेष का विवरण आदि जानने व रीचार्ज के लिए गुगल प्ले स्टोर से बिहार बिजली स्मार्ट मीटर एप डाउनलोड करना होगा. एप को डाउनलोड करने के बाद कस्टमर नंबर और रजिस्ट्रर्ड मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी डालकर रजिस्ट्रर्ड करना होगा. उपभोक्ताओं के यहां प्रीपेड मीटर लगने के उपरांत उनके रजिस्ट्रर्ड मोबाइल नंबर पर मीटर रिचार्ज के लिए मैसेज व एसएमएस भेजा जायेगा. उपभोक्ता पूर्व की भांति अन्य सभी माध्यमों से रिचार्ज कर सकते हैं. उपभोक्ता के आरएम नंबर पर पहला मीटर रिचार्ज के लिए मैसेज व एसएमएस प्राप्त होने के बाद पहले रिचार्ज के लिए तीन दिन का समय दिया जा रहा है. रिचार्ज नहीं करने पर तीन दिन तक बिजली का उपयोग कर सकेंगे. इसके बाद अगले दिन बिजली खुद कट जायेगी. मीटर रिचार्ज होने के बाद यदि मीटर की शेष राशि शून्य के ऊपर होती है तो उनकी बिजली स्वत जुड़ जायेगी.

उपभोक्ताओं को रिचार्ज के लिए मिले हैं कई विकल्प

उपभोक्ता प्री-पेड मीटर का रिचार्ज बिहार बिजली स्मार्ट मीटर एप के अलावा पूर्व की भांति अन्य सभी माध्यमों से कर सकते हैं. इसमें बिजली विभाग का काउंटर, बिहार बिजली बिल पे एप, सुविधा एप, पेटीएम, बीबीपीएस से कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version