शिकारपुर में बाढ़ की स्थिति, कटाव स्थल का एसडीओ ने लिया जायजा

जलस्तर कम होने पर फ्लड फाइटिंग के तहत कराया जायेगा कटाव रोधक कार्य

By Prabhat Khabar News Desk | June 20, 2024 11:20 PM

बलिया बेलौन. शिकारपुर में संभावित बाढ़ व महानंदा नदी कटाव स्थल का गुरुवार को एसडीओ दीक्षित श्र्वेतम ने जायजा लेते हुए विभागीय अधिकारी को आवश्यक निर्देश देते हुए ग्रामीणों के मांग पर फ्लड फाइटिंग के तहत कार्य कराने का आश्वासन दिया. ग्रामीणों से बात करते हुए कटाव की जानकारी ली. ग्रामीणों ने बताया की यहां कटाव निरोधक कार्य कम से कम 750 मीटर होने से कटाव थम सकता है. इस मामले पर एसडीओ ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया की नदी का जलस्तर कुछ कम होने के साथ ही फ्लड फाइटिंग के तहत यहां तेजी से कटाव रोधक कार्य कराया जायेगा. इसके लिए बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल सालमारी के सहायक अभियंता को सचेत किये. मौके पर स्थानीय ग्रामीणों से बाढ़ के समय महानंदा नदी की स्थिति की जानकारी लेते हुए कहा की नदी किनारे बहुत बड़ी आबादी रहती है. बाढ़ के समय सड़क पर पानी आ जाने से यातायात बाधित नहीं हो. इसके लिए आवश्यकता अनुसार नाव की व्यवस्था कराने का आदेश सीओ को देते हुए सामुदायिक रसोई की व्यवस्था करने का निर्देश दिये. उन्होंने कहा की बाढ़ की स्थिति भयावह नहीं है. महानंदा नदी कटाव या बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी है. नाव, सुखा राशन, प्लास्टिक पंचायत स्तर पर उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है. बाढ़ से बचाव के लिए सुरक्षित और ऊंचे स्थान का चयन कर लिया गया है. कई पंचायत में बाढ़ आश्रय केन्द्र बना हुआ है. विभिन्न विद्यालयों में सामुदायिक रसोई चलाने के लिए चिन्हित कर लिया गया है. बाढ़ एक प्राकृतिक आपदा है. इससे घबराना नहीं है. संयम से काम लेते हुए एक दूसरे का सहयोग करने की अपील करते हुए की बाढ़ के समय अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version