मनिहारी में एसडीपीओ व यातायात डीएसपी ने वाहनों की जांच, 4.50 लाख जुर्माना वसूला
मनिहारी में एसडीपीओ व यातायात डीएसपी ने वाहनों की जांच, 4.50 लाख जुर्माना वसूला
मनिहारी मनिहारी थाना क्षेत्र में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनिहारी एवं यातायात उपाधीक्षक कटिहार के नेतृत्व में वाहन जांच अभियान चलाया गया. मनिहारी थाना, यातायात थाना, एमभीआई कटिहार की टीम के सहयोग से जांच अभियान चला. इस विशेष अभियान में 4.50 लाख जुर्माना वाहन चालकों से वसूला गया. मनिहारी बस स्टैंड स्थित आंबेडकर चौक और मनिहारी-कटिहार मुख्य मार्ग के नारायणपुर इलाके में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. मनिहारी एसडीपीओ मनोज कुमार, यातायात डीएसपी सद्दाम हुसैन, थानाध्यक्ष पंकज आनंद, अपर थानाध्यक्ष राजकुमार, एसआई सद्दाम हुसैन, परिवहन विभाग के चित्रकांत प्रवर्तन अवर निरीक्षक, वारिश तथा रोहित कुमार अभियान में शामिल थे. यातायात डीएसपी ने कहा कि वाहन चलाने के लिए वैध ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य है. सड़क सुरक्षा के लिए हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग जरूरी है. अभियान में बिना लाइसेंस और नियम तोड़ने वाले कई वाहन चालकों का चालान काटा गया. ट्रैफिक नियमों का पालन करें और जल्द से जल्द वैध लाइसेंस बनवायें. सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए कानून और नियमों का पालन बेहद जरूरी है. वाहन चेकिंग अभियान चलाने से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है