खेल के क्षेत्र में विकास के लिए अनुभवी व प्रशिक्षकाें की खोजबीन शुरू
वरीय उपसमाहर्ता सह उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा ने खेल संघ के सचिव व अध्यक्ष से मांगी सूची
जिले में खेल के क्षेत्र में विकास के लिए विभाग अनुभवी एवं योग्य व्यक्तियों, प्रशिक्षकों, मेडलिस्ट खिलाड़ियों की खोजबीन करना शुरू कर दिया है. इसकाे लेकर उपसचिव खेल विभाग की ओर से 24 मई 2024 के जारी पत्र के आलोक में वरीय उपसमाहर्ता सह उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा कटिहार सदफ आलम ने जिले के सभी खेल संघ के सचिव, अध्यक्ष को 30 मई को एक पत्र देकर इसकी सूचना संग्रहण कराने की मांग की है. जारी पत्र में बताया गया कि बिहार में खेल के विकास के लिए अनुभवी एवं योग्य व्यक्तियों, प्रशिक्षकों, मेडलिस्ट खिलाड़ियों की सूची तैयार कर विभाग को उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिया गया है. इसके लिए एक परफर्मा भी उपलब्ध कराया गया है. जिसमें ऐसे सभी व्यक्तियों की सूचना संग्रहण करना है. साथ ही आदेश दिया गया है कि विहित प्रपत्र में अनुभव एवं योग्य व्यक्तियों, प्रशिक्षकों, मेडलिस्ट खिलाड़ियों की सूची तैयार पत्र प्राप्ति के सात दिनों के अंदर कार्यालय को उपलब्ध कराने पर बल दिया गया है. जिससे उक्त संबंधित प्रतिवेदन ससमय विभाग को भेजा जा सके. सूचना संग्रहण पत्र में प्रशिक्षक का नाम, जन्मतिथि, लिंग, पिता का नाम, माता का नाम ,पता, उपलब्धि, राज्यस्तरीय, राष्ट्रीय स्तर, अंतरराष्ट्रीय स्तर, अनुभव, प्रशैक्षणिक योग्यता, प्रशिक्षण विवरणी, प्रशिक्षक के रूप में उपलब्धि, अनुभव, मोबाइल नम्बर, ई मेल, के साथ पहचान पत्र में आधार कार्ड ,मतदाता पहचान पत्र या कोई अन्य पहचान पत्र मांगी गयी है. साथ ही रंगीन पास्टपोर्ट फाेटो एक तरह से ऐसे व्यक्तियों का बायोडाटा के रूप में देने की मांग की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है