समेली प्रखंड के मलहरिया पंचायत स्थित विद्यालय में सरकार की ओर से छात्राओं को पीएम पोषण योजना के तहत पौष्टिक भोजन देने के क्रम में स्थानीय खाद्य पदार्थ अपनाने पर जोर दे रही है. विद्यालय में आकर्षक पोषण वाटिका का निर्माण कर उसमें मौसमी सब्जी जैसे पालक, फूलगोभी, टमाटर, मूली, गाजर, धनिया, मिर्च आदि पौधे शिक्षक एवं बच्चों की सहायता से ऑर्गेनिक विधि द्वारा उगाया जा रहा है. ताकि मध्याह्न भोजन में बच्चों को पौस्टिक पोषक भोजन प्रदान किया जा सके. विद्यालय के प्रधानाध्यापक मृत्युंजयम् ने बताया कि सरकार बच्चों को प्रकृति और बागवानी का प्रत्यक्ष अनुभव देने के लिए स्कूलों में पोषण उद्यानों के विकास को बढ़ावा दे रही है. जिसमें पीएम पोषण शक्ति निर्माण योजना स्थापित कर बच्चों को पोषक भोजन प्रदान करने पर जोर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है