19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीई, बीटेक नामांकन के लिए द्वितीय काउंसलिंग को किया गया रद्द

कटिहार अभियंत्रण कॉलेज के 27 नामांकित विद्यार्थी हुए प्रभावित, अफरा-तफरी

कटिहार. बीई, बीटेक पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए जारी द्वितीय राउंड प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट इसके आधार पर हुए कागजात सत्यापन तथा नामांकन प्रक्रिया को रद्द कर दिये जाने से नये वर्ष के छात्र- छात्राओं में अफरा-तफरी का माहौल है. इसके बाद कटिहार अभियंत्रण महाविद्यालय के 27 छात्र-छात्राएं प्रभावित हुए हैं. अब इन 27 नामांकित बच्चे दूसरे संस्थान में अपना नामांकन करायेंगे. जबकि दूसरे संस्थान के करीब 25 बच्चे कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज में नामांकन के लिए आयेंगे. हाजीपुर अवस्थित कटिहार अभियंत्रण महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ अरविंद प्रसाद ने बताया कि जी काउंसलिंग के तहत प्रथम बार नामांकन लिया गया है. उनके साथ किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है. दूसरी बार बीसीसी के द्वारा जो काउंसेलिंग सम्पन्न कराया गया था. प्रक्रिया रद्द होने के बाद वैसे छात्र पुन: कॉलेज में रिपोर्ट करेंगे. इस क्रम में कटिहार अभियंत्रण महाविद्यालय के 27 बच्चे दूसरे संस्थान में जायेंगे. जबकि दूसरे संस्थान के 25 बच्चे यहां पर आयेंगे. उन्होंने बताया कि दूसरे राउंड के तहत काउंसलिंग के लिए दो सितंबर को सीट अलाॅटमेंट के साथ रिजल्ट जारी कर दिया गया है. दूसरे राउंड के तहत नामांकन व कागजात सत्यापन तीन सितंबर से छह सितंबर तक का समय दिया गया है.

इंडक्शन कार्यक्रम को आधे में छोड़ने से छात्र मायूस

कटिहार इंजीनियरिंग काॅलेज में नये सत्र 2024-28 में दूसरे राउंड के तहत नामांकित 27 छात्रों के बीच मायूसी है. कई छात्रों का कहना था कि उनलोगों के नामांकन के बाद इंडक्शन मीटिंग के दौरान विभाग व विभागाध्यक्षों से परिचय के साथ कॉलेज की विशेषताओं से अवगत कराया गया था. 10 सितंबर तक इंडक्शन कार्यक्रम होना था. उनलोगों का नामांकन को रद्द कर दिये जाने की वजह से दूसरे कॉलेजों में जाना पड़ेगा. मालूम हो कि पिछले वर्ष 2023 में भी प्रथम राउंड के तहत नामांकित छात्रों का नामांकन कुछ दिन में ही रद्द कर दिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें