रेलवे की संपत्ति की सुरक्षा व यात्रियों की संरक्षा ही हमारा दायित्व : कमांडेंट
कमांडेंट ने पदस्थापित आरपीएफ पदाधिकारियों के साथ की बैठक
रेलवे की सुरक्षा एवं रेल संपत्ति की संरक्षा ही हमारा दायित्व है. कटिहार रेल क्षेत्र अंतर्गत बेहतर सुरक्षा व्यवस्था बहाल हो, जिसे लेकर आरपीएफ पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. आरपीएफ कमांडेंट ने कटिहार में पदस्थापित आरपीएफ पदाधिकारी के साथ डीआरएम ऑफिस में शनिवार को बैठक करते हुए उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि रेलवे की संपत्ति की सुरक्षा के साथ-साथ रेल यात्रियों की संरक्षा भी हमारा दायित्व है. जिसका हम बखूबी से पालन करेंगे. कमांडेंट ने बैठक में मौजूद पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. कमांडेंट ने जानकारी देते हुए बताया कि एक जनवरी से 30 अप्रैल तक आरपीएफ ने बेहतर कार्य किया है. रेलवे में चोरी सहित अन्य मामलों के दर्ज 36 कांड में 69 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि उसके पास से 6.60 लाख रुपए बरामद की गयी है. रेलवे एक्ट के तहत 2603 मामले में 26 से 20 लोगों को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. एनटीपीसी एक्ट में सात मामले दर्ज किये गये हैं. जिसमें तीन तीन अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. इन अपराधियों के पास से 5.77 लाख रुपए कीमत के मादक पदार्थ बरामद की गयी है. आरसीएफ कमांडेंट ने बताया कि बिहार में शराब बंदी को लेकर आरपीएफ के द्वारा ट्रेनों व प्लेटफॉर्म पर सघन चेकिंग अभियान चलाया. जिसमें 20 मामले दर्ज किए गए तथा आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया. आरपीएफ ने 3.04 लाख रुपए के शराब बरामद किया. जबकि अन्य मामलों में दो कांड दर्ज एक आरोपित को गिरफ्तार कर 14.50 लाख रुपए के समान बरामद की गयी है.
बचपन बचाओ अभियान के तहत पांच लोगों को मानव तस्करी से बचाया
आरपीएफ कमांडेंट ने बताया कि बचपन बचाओ के तहत आरपीएफ ट्रेनों में लगातार चेकिंग अभियान चलाते रही है. इसका परिणाम है कि मानव तस्करी को ले जा रहे कुल 55 लोगों को आरपीएफ ने बरामद कर महिला हेल्पलाइन एवं उसके परिजनों के सुपुर्द किया है. चार माह में आरपीएफ ने 38 मामले में 29 नाबालिग लड़का, 16 नाबालिग लड़की, तीन बालिक पुरुष एवं सात महिला को बरामद कर उसे परिजनों एवं महिला हेल्पलाइन के सुपुर्द किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है