प्रत्येक दिन करें भगवान के दर्शन, मिलेगी शांति : आचार्य रमेश

बारसोई के विष्णु मंदिर में एक महीने से चल रहे कार्तिक महात्म पाठ का हवन-यज्ञ कर हुआ समापन

By Prabhat Khabar News Desk | November 15, 2024 6:05 PM

बारसोई के विष्णु मंदिर में एक महीने से चल रहे कार्तिक महात्म पाठ का हवन-यज्ञ कर हुआ समापन, प्रतिनिधि, बारसोई . विशेष पर्व-त्योहार आदि के अवसर पर भगवान के दर्शन व पूजा-पाठ करने मंदिर तो सभी लोग आते हैं. पर अगर प्रत्येक दिन मंदिर आकर भगवान के दर्शन किये जायें तो मन को शांति व आत्मशक्ति मिलती है. उक्त बातें बारसोई के अतिप्राचीन प्रसिद्ध विष्णु मंदिर के पुजारी आचार्य रमेश पांडे ने पिछले एक महीने से चल रहे कार्तिक महात्म पाठ के समापन के उपरांत कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शुक्रवार को श्रद्धालुओं से कहीं. उन्होंने कहा कि कार्तिक महीना की महिमा अपरंपार है. इस महीने में सभी को सुबह-सुबह स्नान करके मंदिर में पूजा पाठ करना चाहिए तथा कार्तिक महात्म पाठ सुनना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस महीने में दान-पुण्य का विशेष महत्व होता है. कार्तिक महात्म पाठ का हवन यज्ञ के साथ समापन हुआ. इसमें अधिक से अधिक संख्या में दंपती श्रद्धालुओं ने भाग लिया. कार्तिक महात्म संपन्न कराने में मंदिर संचालन कमेटी के सदस्यों के साथ-साथ बारसोई बाजार के श्रद्धालुओं ने मुख्य भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version