राज्य स्तरीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र करण का चयन, विद्यालय परिवार ने किया सम्मानित

प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय दुर्गास्थान डंडखोरा के छात्र करण कुमार ने राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रतियोगिता में विज्ञान पर आधारित मॉडल बनाकर बेहतर प्रदर्शन करने को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले बाल वैज्ञानिक प्रतियोगिता में हिस्सा लेने को लेकर चयनित हुए है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 7:27 PM

डंडखोरा(कटिहार).प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय दुर्गास्थान डंडखोरा के छात्र करण कुमार ने राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रतियोगिता में विज्ञान पर आधारित मॉडल बनाकर बेहतर प्रदर्शन करने को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले बाल वैज्ञानिक प्रतियोगिता में हिस्सा लेने को लेकर चयनित हुए है. यह न केवल डंडखोरा प्रखंड के लिए गौरव की बात है. बल्कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सफलता हासिल कर करण ने कटिहार जिला का भी नाम रौशन किया है. करण छह जनवरी को कोलकाता में आयोजित होने वाले पूर्वी भारत विज्ञान मेला 2025 में हिस्सा लेने को लेकर इनका चयन हुआ है. छात्र करण कुमार की इस उपलब्धि से प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय दुर्गास्थान के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों के साथ-साथ प्रखंड में हर्ष का माहौल है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजीत कुमार ने बताया कि राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद पटना में आयोजित 52 वीं राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में विद्यालय के छात्र करण द्वारा बनाया गया प्रोजेक्ट राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने के कारण इनका चयन राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता के लिए किया गया है. प्रधानाध्यापक ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विद्यालय के शिक्षक दीपक कुमार मार्गदर्शक शिक्षक के रूप में इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में करण के साथ राजेश कुमार ने भी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. उन्होंने बताया कि छात्र द्वारा अशुद्ध जल का उपचार व कचरा प्रबंधन पर विज्ञान पर आधारित मॉडल प्रोजेक्ट बनाया गया था. छात्र द्वारा तैयार मॉडल ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपना स्थान बनाये जाने के कारण इन इनका चयन राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता के लिए किया गया है. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता पटना में भाग लेने के उपरांत विद्यालय आने पर विद्यालय द्वारा एक समारोह आयोजित कर प्रतिभागी छात्र करण कुमार एवं मार्गदर्शन शिक्षक दीपक कुमार को सम्मानित किया गया. यह उपलब्धि इस विद्यालय के साथ साथ पूरे प्रखंड ही नहीं, बल्कि जिला की है. समारोह में विद्यालय के शिक्षक फुलेंद्र आचार्य, संजय कुमार, मनोज कुमार हिमांशु, नवीन प्रकाश, राहुल कुमार, अविनाश कुमार, रोशन कुमार यादव, शत्रुघन कुमार, वीरेंद्र कुमार, अरुण मंडल, मुरारी यादव, अंजू कुमारी, संगीता कुमारी उर्वशी, रोशन कुमार, दीपक कुमार, फहमीदा तबस्सुम बीपीएम संजीव कुमार, साधनसेवी अमरदीप विश्वास आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version