16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीओ दाखिल खारिज के मामले में दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद ही डीसीएलआर के यहां भेजें : आयुक्त

पूर्णिया प्रमंडलीय आयुक्त ने किया डीसीएलआर कार्यालय का निरीक्षण

कटिहार. पूर्णिया प्रमंडलीय आयुक्त संजय दुबे बुधवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर भूमि सुधार उप समाहर्ता कटिहार के कार्यालय का निरीक्षण किया. इसके पूर्व कटिहार पहुंचने पर जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने आयुक्त का बुके देकर स्वागत किया. इस बीच आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान कई अभिलेखों की जांच भी की. अव्यवस्थित कार्यालय को देखकर आयुक्त नाराज हो गये तथा कार्यालय को व्यवस्थित तरीके से संचालित करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के बाद आयुक्त ने कहा कि कार्यालय में लिपिक की कमी है. जिसके लिए जिलाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि शीघ्र ही डीसीएलआर कार्यालय को लिपिक उपलब्ध कराएं. उन्होंने कहा कि डीसीएलआर के पास कई मामले लंबित है. जिसका शीघ्र निष्पादन करने के लिए निर्देशित किया गया है. उन्होंने बताया कि डीसीएलआर के माध्यम से जानकारी दी गयी है कि कई दाखिल खारिज के मामले लंबित है. अंचलाधिकारी की ओर से बगैर सुनवाई के ही दाखिल खारिज के मामले को डीसीएलआर के पास भेज दिया जाता है. उन्होंने कहा कि ऐसे मामले को संबंधित अंचलाधिकारी को लौटाने का निर्देश दिया गया है तथा संबंधित अंचलाधिकारी दाखिल खारिज के मामले में दोनों पक्षों की सुनवाई करने के बाद ही डीसीएलआर के पास भेजेंगे. उन्होंने कहा कि डीसीएलआर के कार्यालय में भूमि मापी, परिमार्जन से संबंधित भी कई मामले लंबित पाये गये हैं. जिसका शीघ्र निष्पादन करने के लिए निर्देशित किया गया है. उन्होंने कहा कि कटिहार जिले में इन दोनों विशेष भूमि सर्वेक्षण का कार्य शुरु कर दिया गया है. विशेष सर्वेक्षण को लेकर आम लोगों को जागरूक किया जा रहा है. राजस्व ग्राम स्तर पर ग्राम सभा आयोजित कर लोगों को इसकी जानकारी दी जा रही है. भूस्वामी की ओर से स्व घोषणा पत्र दिया जायेगा. उसके बाद उसकी जांच करते हुए निर्धारित अवधि में भूमि सर्वेक्षण के सभी प्रक्रिया पूरी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें