रेलवे ने गरीब रथ एक्सप्रेस की दो जोड़ी सेवाओं को जुलाई 2024 से पुनः शुरू करने का निर्णय लिया है. उक्त बात की जानकारी एनएफ रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी सब्यसाची डे ने दी. उन्होंने बताया कि ये ट्रेन संख्या 12502 अगरतला-कोलकाता गरीब रथ एक्सप्रेस तीन जुलाई से प्रत्येक बुधवार को चलेगी. यह ट्रेन अगरतला से 7:35 बजे रवाना होकर अगले दिन कोलकाता 14:30 बजे पहुंचेगी. इसी तरह, ट्रेन संख्या 12501 कोलकाता-अगरतला गरीब रथ एक्सप्रेस 7 जुलाई से प्रत्येक रविवार को कोलकाता से 21:40 बजे रवाना होकर मंगलवार को अगरतला 05:15 बजे पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 12518 (गुवाहाटी-कोलकाता) गरीब रथ एक्सप्रेस 6 जुलाई से प्रत्येक शनिवार को चलेगी. यह ट्रेन गुवाहाटी से 21:00 बजे रवाना होकर अगले दिन कोलकाता 14:30 बजे पहुंचेगी. इसी तरह ट्रेन संख्या 12517 कोलकाता-गुवाहाटी गरीब रथ एक्सप्रेस चार जुलाई से प्रत्येक गुरुवार को कोलकाता से 21:40 बजे रवाना होकर अगले दिन गुवाहाटी 16:15 बजे पहुंचेगी.
परीक्षा स्पेशल ट्रेन कटिहार से पटना के लिए खुलेगी आज
कटिहार. परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए कटिहार से पटना के लिए परीक्षा स्पेशल ट्रेन परिचालित होगी. उक्त बात की जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के जनसंपर्क पदाधिकारी सब्यसाची डे ने दी. उन्होंने बताया कि परीक्षा को लेकर परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. ट्रेन सं 03202/03201 कटिहार-पटना अनारक्षित परीक्षा स्पेशल ट्रेन सं 03201 कटिहार से पटना- अनारक्षित परीक्षा स्पेशल 21, 22 व 23 जून को कटिहार जं से 22.15 बजे खुलकर सुबह 5.30 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन सं 03202 पटना-कटिहार अनारक्षित परीक्षा स्पेशल ट्रेन 21, 22 व 23 जून को पटना से 15:00 बजे रात्रि खुलेगी जो 21.45 बजे कटिहार पहुंचेगी. इस ट्रेन में 12 स्लीपर क्लास, जनरल सेकंड क्लास 3, एसएलआरडी दो कोच होंगे. ट्रेन के कटिहार से खुलने के बाद इस ट्रेन का ठहराव सेमापुर, काढ़ागोला रोड, बखरी, कुरसेला, नवगछिया, थाना बिहपुर, नारायणपुर, पसराहा, महेशखूंट, मानसी, खगड़िया, शाहपुर कमाल, लखमीनिया बेगूसराय, बरौनी, मोकामा जक्शन, बख्तियारपुर जंक्शन, खुसरूपुर, फतवा जंक्शन, पटना साहिब में रुकते हुए राजेंद्र नगर पहुंचेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है