कटिहार. मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना के अंतर्गत भव्या एप्लीकेशन पर मरीज के लिए ओपीडी की सेवा शुरू कर दी गयी है. हालांकि अभी भाव्या एप्लीकेशन पर जो पूरा चैन काम करना है वह पूरा कार्य पूरा नहीं हो पाया है. लेकिन इसकी शुरुआत जरूर हो गयी है. इस एप्लीकेशन पर स्वास्थ्य मुहैया कराने में कटिहार पिछड़ गया है. प्रभात खबर में इस मामले को प्रमुखता से उजागर करने के बाद इस पर संज्ञान लेते हुए भव्या एप्लीकेशन पर सदर अस्पताल के साथ जिले के प्राणपुर स्वास्थ्य केंद्र तथा मनिहारी अनुमंडल में इस एप्लीकेशन पर काम होना शुरू हो गया है. आगे इस एप्लीकेशन के तहत स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से डिजिटल पेपरलेस होगा है. इसको लेकर जिला के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी से लेकर डॉक्टर, कर्मियों तक प्रशिक्षण ले लिए है. यहां तक की इस एप्लीकेशन पर काम करने के लिए सभी संसाधन भी जिला स्वास्थ्य विभाग को मुहैया करा दिया गया है. फिलहाल इसकी शुरुआत करते हुए सदर अस्पताल के मदर चाइल्ड हॉस्पिटल के ओपीडी में कार्य किया जा रहा है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह है कि हॉस्पिटल इंटीग्रेटेड मैनेजमेंट सिस्टम के माड्यूल अर्थात अपॉइंटमेंट, क्यु, रजिस्ट्रेशन, इमरजेंसी, बिलिंग, नर्सिंग डेस्क, डॉक्टर कंसल्टेशन, लैबोरेट्री, रेडियोलॉजी, फार्मेसी, रोस्टर, आईपीडी, ऑपरेशन थिएटर, क्वालिटी, डायट, मेडिको लीगल केस, इन्वेंटरी, स्टोर, एमआईएस, लाइंस और लॉन्ड्री इन सभी माड्यूल के माध्यम से अस्पतालों में दिए जा रहे सभी सुविधाओं को पेपर लेस किया जाना है. मुख्य रूप से सभी जगह रजिस्ट्रेशन काउंटर ओपीडी लैब तथा दवाई काउंटर इन सभी में कम्युनिकेशन स्थापित कर खासकर के इस सभी सेवाओं को भव्य एप्लीकेशन के साथ जोड़ना है. बिहार के सभी जिलों की बात करें तो सभी जगह भव्या एप्लीकेशन पर ही मरीजों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाना भी शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना का उद्देश्य है की राज्य में स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से डिजिटल हो, पेपरलेस हो, चिकित्सक से लेकर फार्मासिस्ट, टेक्नीशियन नर्स सभी पेपरलेस अपना वर्क करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है