ट्रेन से 57 बोरा गेहूं उतारे जाने के मामले में सात गिरफ्तार

प्राणपुर स्टेशन पर खड़ी मालवाहक ट्रेन से 57 बोरा गेहूं उतारे जाने की सूचना पर आरपीएफ ने छापेमारी

By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2024 10:57 PM

कटिहार. प्राणपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी से 57 बोरा गेहूं उतरने की सूचना पर आरपीएफ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सात आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. मालवाहक ट्रेन से उतारे गए गेहूं भी बरामद कर ली. प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात्रि आरपीएफ को सूचना प्राप्त होने पर कि असामाजिक तत्वों द्वारा मालगाड़ी से बहुत सरे बैग को प्राणपुर रेलवे स्टेशन से नजदीक उतार लिया गया. सूचना प्राप्ति के तुरंत बाद आरपीएफ कमांडेंट के निर्देश पर रेलवे फ़ोर्स का एक टीम निरीक्षक राकेश कुमार के नेतृत्व में गठित किया गया और घटनास्थल पर घात लगा कर छापेमारी की गयी. इसमें सात संलिप्त आरोपित मिथुन केवट पिता बालेश्वर केवट, जिच्छू कुमार पिता स्व मंटू केवट, जितेंद्र कुमार केवट पिता कन्हाई केवट, राजेंद्र केवट पिता स्व गेनालाल केवट, ऐतबारी केवट पिता गेनालाल केवट, मनोज केवट पिता सरजू केवट, आनंदी केवट पिता अनरुद्ध केवट सभी निवासी केवट टोला केहुनियां थाना प्राणपुर को 57 बोरी गेहूं के साथ गिरफ़्तार किया एवं उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए केस दर्ज कर आगे कि कानूनी कार्रवाई के लिए न्यायालय के सामने प्रस्तूत किया गया है. इस छापेमारी में राकेश कुमार निरीक्षक कटिहार, अभेदानंद सिंह उप निरीक्षक, लगनदेव कुमार उदय कुमार, सहायक अवर निरीक्षक, राजित कुमार यादव, आरक्षी कुलदीप, सतीश, प्रवीण, गोविंद, एके मौर्य, चन्दन कुमार यादव, दीपिका शेखावत, महिला आरक्षी शामिल थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version