Katihar news : केईसी में सात दिवसीय संकाय विकास कार्यक्रम की हुई शुरूआत
हरित ऊर्जा व पर्यावरणीय स्थिरता के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में संकाय सदस्यों के ज्ञान व कौशल बढ़ावा
कटिहार. हाजीपुर अवस्थित कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज के सभागार में सोमवार को सात दिवसीय संकाय विकास कार्यक्रम की शुरूआत की गयी. राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान की ओर से संयुक्त रूप से आयोजित हरित ऊर्जा और पर्यावरण पर एफडीपी कार्यक्रम का समन्वयक एनआइटीटीआर कोलकाता से डॉ कुंवर सिंह और डॉ गयांधर पांडा ने की. जबकि कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज के डॉ अरविंद प्रसाद मेजबान समन्वयक के रूप में कार्य किया. डॉ प्रसाद ने बताया कि यह सात दिनों तक कार्यक्रम होना है. प्रतिदिन सुबह साढ़े दस से शाम पांच बजे तक आयोजित एफडीपी हरित ऊर्जा प्रौद्योगिकियों, पर्यावरणीय स्थिरता और समाज पर उनके प्रभाव का व्यापक अवलोकन करेंगे. उद्घाटन सत्र की शुरूआत अकादमिक प्रभारी प्रो संजय प्रसाद ने अतिथियों के गर्मजोशी से स्वागत और अभिनंदन के साथ हुई. इस सहयोगात्मक प्रयास का उद्देश्य हरित ऊर्जा और पर्यावरणीय स्थिरता के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में संकाय सदस्यों के ज्ञान और कौशल को बढ़ाना है. एफडीपी में विषयों की एक विस्तृत शृंखला शामिल होगी. जिनमें नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत: सौर, पवन, जल विद्युत, बायोमास, भूतापीय और ज्वारीय ऊर्जा प्रौद्योगिकियां, ऊर्जा भंडारण प्रणालियां, बैटरी, ईंधन सेल और अन्य ऊर्जा भंडारण समाधान, पर्यावरणीय प्रभाव आकलन ऊर्जा परियोजनाओं के पर्यावरणीय प्रभाव का आकलन करने के तरीके, एफडीपी में व्याख्यान, इंटरैक्टिव सत्र, व्यावहारिक कार्यशालाएं और प्रासंगिक साइटों पर फील्ड विजिट का संयोजन शामिल होगा. शिक्षा, उद्योग और अनुसंधान संस्थानों के प्रतिष्ठित विशेषज्ञ प्रतिभागियों के साथ अपनी अंतर्दृष्टि और अनुभव साझा करेंगे. कार्यक्रम से संकाय सदस्यों को हरित ऊर्जा और पर्यावरणीय स्थिरता के क्षेत्र में नवीनतम ज्ञान और कौशल से लैस करके महत्वपूर्ण लाभ होने की उम्मीद है. यह बढ़ावा देने के समग्र लक्ष्य में भी योगदान रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है