एसडी लॉ कॉलेज का विवि सात सदस्यीय टीम ने की जांच, मिला आश्वासन

एसडी लॉ कॉलेज की ओर से मानकों को लेकर की गयी तैयारी से खुश नजर आयी टीम

By Prabhat Khabar News Desk | August 11, 2024 10:54 PM

कटिहार. हाइकोर्ट के आदेश के बाद अंतत: पीयू के सात सदस्यीय टीम रविवार को लालकोठी स्थित सूर्यदेव विधि महाविद्यालय की जांच करने पहुंची. मालूम हो कि मानकों के अभाव में हाईकोर्ट ने 2021-22 से इस कॉलेज में नामांकन पर रोक लगाया है. इसी को लेकर रविवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे ज्यों ही टीम लालकोठी स्थित एसडी लॉ कॉलेज पहुंची. कर्मचारियों व शिक्षकों में हड़कंप मच गयी. करीब चार से साढ़े चार घंटे के मैराथन जांच के बाद आयी जांच टीम रेकार्ड अपने साथ ले गयी. इस दौरान जांच टीम में पटना लॉ कॉलेज के प्राचार्य प्रो विनित भूषण अध्यक्ष, असिस्टेंट प्रो डॉ वीरेंद्र पासवान के साथ पीयू कुलसचिव डॉ अनन्त प्रसाद गुप्ता, इंस्पेक्टर ऑफ कॉलेजेज कला व वाणिज्य संकाय डॉ पटवारी यादव, सीसीडीसी डॉ एसएन सुमन, डीएसडब्ल्यू प्रो मरगूब आलम ने कॉलेज संचालन को लेकर मानकों पर विशेष रूप से जांच पड़ताल की. सबसे पहले कॉलेज के प्राचार्य कक्ष में जांच टीम पहुंची. जहां सभी को बूके देकर स्वागत किया गया. इसके बाद ऑफिस जांच के बाद सभी हॉल का निरीक्षण किया. दो मूट कोर्ट, लीगल एंड क्लिनीक, पुस्तकालय, बैंच, टेबुल की गिनती भी की गयी. जांच टीम द्वारा दोनों छात्र कॉमन रूम, गाइडलाइन के तहत लगने वाले कागजातों की जांच की गयी. लगभग चार से साढ़े चार घंटे तक गहन निरीक्षण किया गया. इस दौरान पूर्णिया विवि के कुलसचिव डॉ अनन्त प्रसाद गुप्ता द्वारा प्राचार्य से कई सवाल जवाब भी किये गये. जहां प्राचार्य के सटीक जवाब के बाद टीम द्वारा साकारात्मक आश्वासन भी दिया गया. दूसरे सवाल बाढ़ पीडित सेवा के लिए क्षेत्र में जाने पर एसडी लॉ कॉलेज के प्राचार्य विनोद कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि इस बार नामांकन नहीं होने के कारण इस ओर पहल नहीं की गयी. इससे पूर्व हमेशा बाढ़ पीड़ितों की मदद करने की बात कही गयी. जांच टीम में शामिल इंस्पेक्टर ऑफ कॉलेजेज कला व वाणिज्य पटवारी यादव ने बताया कि हाई कोर्ट के आदेश पर कॉलेज में जांच करने टीम आयी थी. सभी बिन्दुओं पर बारीकि से जांच की गयी और रेकार्ड साथ ले जा रहे हैं. गाइडलाइन भी साथ लेकर आये थे. गाइडलाइन से मिलानकर रिपोर्ट विवि को सौंपी जायेगी. इसके बाद संभवत: बीसीआई की टीम जांच कर सकती है. मौके पर सूर्यदेव लॉ कॉलेज के प्राचार्य विनोद कुमार सिंह, पूर्व प्राचार्य सुशील कुमार सिन्हा, कुंदन कुमार, राकेश कुमार, राजदीप कुमार, आशीष कुमार, विनोद कुमार, मनोज कुमार, रवि कर्ण, हीरानंद झा, अमृता कुमारी, चांदनी पांडेय, कर्मचारियों में सुशील कुमार दास, अविनाश चन्द्र, गौरव कुमार, प्रकाश मंडल, डोली कुमारी, गोविंद पोद्दार, उमेश बांसफोड़ आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version