दूसरे की जगह परीक्षा देते पकड़े गये सात मुन्ना भाई
डाटा मैच नहीं करने के कारण हुआ मामले का खुलासा
कोढ़ा थाना क्षेत्र के जवाहर नवोदय विद्यालय कोलासी में आयोजित नीट यूजी 2024 की परीक्षा में परीक्षा केंद्र से कुल सात नकली अभ्यर्थियों को परीक्षा देते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया. परीक्षा केंद्र संख्या 152205 जवाहर नवोदय विद्यालय कोलासी में सात फर्जी अभ्यर्थी को परीक्षा देते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया. जिसको लेकर जवाहर नवोदय विद्यालय के पीजीटी इतिहास सह केंद्र अधीक्षक प्रमोद कुमार ने कोढ़ा थाना में इन फर्जी अभ्यर्थियों के खिलाफ एक मामला दर्ज कराया है. परीक्षा में पंजीकृत अभ्यर्थी अभिषेक कुमार, सिद्धांत नंदन, मनीष कुमार, अभिषेक कुणाल, सत्यम कुमार, दीपक राज, रमेश कुमार के बदले श्यामसुंदर, अशरफ आवेदी, अमित कुमार, रंजन कुमार, अकरम अहमद, सावन कुमार, नितिन कुमार परीक्षा देते हुए पकड़े गये. जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य सह सिटी कोऑर्डिनेटर डॉ ब्रजेश कुमार ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय केंद्र में कुल 342 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए थे. जिसमें 325 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा कॉल पर जानकारी दी गयी की सात अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक सत्यापन डाटा पंजीकृत डाटा से नहीं मिला है. अतः परीक्षा के बाद उन्हें रोका गया एवं पुनः बायोमैट्रिक डाटा का मिलान करवाया गया. जिसके पश्चात डाटा मैच नहीं करने के कारण ज्ञात हुआ कि यह सभी फर्जी अभ्यर्थी हैं. यह सभी अभ्यर्थी मेडिकल पावापुरी नालंदा के सेकंड ईयर के विद्यार्थी हैं. जिसमें नितिन कुमार जवाहर नवोदय विद्यालय कोलासी से ही पढाई किया है. फिलहाल कोढ़ा पुलिस इन अभ्यर्थियों को अपने कब्जे में लेकर कोढ़ा थाना ले गयी एवं अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी है. बताते चले कि सातों विद्यार्थी किसी दूसरे विद्यार्थी की जगह पर मोटी रकम लेकर परीक्षा देने आए हुए थे. फर्जी तरीके से एग्जाम भी दे रहे थे. पर सातों मुन्ना भाई फर्जी परीक्षा देते हुए पकड़े गये और सभी को कोढ़ा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है