कटिहार. राज्य सरकार का सात निश्चय पार्ट टू योजना के तहत नगर निगम के वार्डों में पेयजल, बिजली, शिक्षा, स्वास्थय उपकेन्द्र व नली गली के तहत विकास करना है. खासकर गली नली योजना के तहत हर हाल में कच्ची सड़क को खरंजा में तब्दील करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से निर्देश भी है. कुछ को योजनाओं में शामिल कर निगम प्रशासन कार्य किया जा रहा है. इसके लिए करीब डेढ़ वर्ष पुरानी योजनाओं के तहत बनने वाली कच्ची सड़क निर्माण के लिए मापी भी कराया गया. पर आज तक क्रियान्वयन नहीं होने से आज भी 45 वार्डों के कई जगहों पर नगर प्रशासन को मूंह चिढ़ा रही है. इससे वार्ड वासियों के गुस्से का खामियाजा पार्षदों को गाली ग्लौज सुनकर भुगतना पड़ रहा है. निगम प्रशासन द्वारा हरेक वार्ड से कच्ची सड़क को खत्म करने के लिए योजना में शामिल कर निर्माण कराये जाने के बाद भी कई वार्ड में आज भी कच्ची सड़क के सहारे ही वार्ड के लोगों को आवागमन की मजबूरी बनी हुई है. सबसे अधिक वार्ड नम्बर दो में इन सड़कों की संख्या अधिक है. हालांकि वार्ड पार्षद की माने तो उनके द्वारा ऐसी सड़क को प्रस्तावित कर निगम प्रशासन को भेजी गयी है. केवल वार्ड नम्बर दो की बात करें तो गौशाला, भेरिया रहिका, इंद्रपुरी, प्रताप नगर, चौहान टोला, बंगालीपाड़ा तेजा टोला, महिपाल नगर, शमशेरगंज में आज भी कई सड़क कच्ची ही है. गोशाला में एक छोटी सड़क खरंजा, इंद्रपुरी में करीब 49 फीट पीसीसी निर्माण किया गया है. जबकि कई सड़कों की मापी करीब डेढ़ साल पूर्व ही करायी गयी थी. जिसमें कुछ का निर्माण अब भी शेष है.
बरसात के दिनों में जलजमाव के साथ कीचड़ में तब्दील
वार्ड के कौसर आलम, अशफर आलम, राजकुमार साह, विनय कुमार समेत अन्य की माने तो बारिश से पूर्व किसी तरह आवागमन कर मुख्य सड़क पर पहुंचते हैं. सबसे ज्यादा परेशानी बरसात के दिनों में होती है. कच्ची सडक होने के साथ नीचे रहने के कारण जलजमाव की परेशानी से हर साल जूझना पड़ता है. बरसात के बाद भी कच्ची सडक कीचड़ में सनी रहने से आवागमन प्रभावित हो जाता है. खासकर वाहन को दूसरे के घर में ही रखने की मजबूरी बन जाती है. इस दौरान स्कूली बच्चों को भी आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है.
निगम बोर्ड की बैठक में सड़क की समस्या से कराया गया अवगत
वार्ड नम्बर दो की पार्षद मुसर्रत जहां ने बताया कि वार्ड के मोहल्ले में अब भी कच्ची सड़क से आवागमन होता है. प्रमुखता से इन कच्ची सड़कों से निगम बोर्ड की बैठक में अवगत कराया गया है. कई सड़क को योजना में शामिल कर निर्माण कार्य किया जा रहा है. कई सड़क का निर्माण कार्य अब भी अधर में है. बावजूद उनके वार्ड में पूर्व की अपेक्षा अधिक कार्य हुए हैं.हर हाल में कच्ची सड़क बनेगी खरंजा
नगर आयुक्त कुमार मंगल ने बताया कि हर हाल में सभी वार्डों के माेहल्लों को कच्ची सड़क से मुक्त कराया जायेगा. अधिकांश कच्ची सड़क को खरंजा में तब्दील कर दिया गया है. शेष को योजना में शामिल कर लिया गया है. शीघ्र ही निर्माण कार्य को पूरा कर लिया जायेगा. विगत दिनों में थोक के हिसाब से कच्ची सड़क को खरंजा में तब्दील किया गया है. कई जगहों पर खरंजा को पीसीसी में तब्दील किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है