कड़ाके की ठंड ने लोगों को घर में दुबकने को किया मजबूर
कड़ाके की ठंड ने लोगों को घर में दुबकने को किया मजबूर
आजमनगर प्रखंड क्षेत्र में नववर्ष के मौके पर जहां एक तरफ खुशी की माहौल रहा तो दूसरी तरफ मौसम के अचानक करवट लेने पर सड़कों पर सन्नाटा रहा. बदलते मौसम के कारण बच्चे, युवा, बुजुर्ग एवं महिलाओं ने अलाव जलाकर मौसम का आनंद लेते नजर आये. प्रखंड क्षेत्र के आजमनगर न्यू मार्केट स्थित दुकानदारों ने अलाव की व्यवस्था कर राहगीर एवं स्थानीय लोगों को ठंड से बचने के लिए आग जगह-जगह पर आग लगाकर लोगों को सुविधा दी. ताकि लोगों को कंपकपाती ठंड से राहत मिल सकें. दूसरी तरफ नव वर्ष के मौके पर नवयुवकों द्वारा महानंदा नदी के दियारा क्षेत्र में पिकनिक मनाते हुए मौसम का लुफ्त उठाते नजर आये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है