महानंदा के डाउनस्ट्रीम में भीषण कटाव, ग्रामीणों में दहशत
तीन परिवारों का घर महानंदा के निशाने पर, कभी भी महानंदा के आगोश में समा सकता
आजमनगर. प्रखंड क्षेत्र के औलिया गांव में महानंदा के डाउनस्ट्रीम दक्षिणी पश्चिम भाग में एक छोटा सा गांव बसा हुआ है. पिछले कई वर्षों में अबतक गांव के करीब एक दर्जन परिवार का घर महानंदा के आगोश में समा चुका है. लगातार हो रहे कटाव के कारण सुखदेव मंडल, राजेंद्र मंडल एवं जयप्रकाश मंडल का घर सीधे महानंदा नदी के निशाने पर है. कभी भी उक्त तीन परिवार का घर महानंदा के आगोश में समा सकता है. जिसको लेकर गांव के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. ग्रामीणों का कहना है कि महानंदा विभाग के अधिकारियों को वर्तमान स्थिति से लगातार अवगत कराया जा रहा है. बावजूद इसके लगातार अनसुनी करते आ रहे हैं. तंग ग्रामीणों ने शुक्रवार के दिन विभागीय अधिकारियों के विरुद्ध आक्रोषपूर्ण प्रदर्शन करते हुए कहा गांव के लोग महानंदा में घर समाने के कगार पर है. अधिकारियों को इसकी कोई परवाह नहीं है. यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो इसकी शिकायत लिखित आवेदन देकर जिला पदाधिकारी से की जायेगी. ग्रामीणों में राजेंद्र मंडल, जयप्रकाश मंडल, धीरेंद्र सिंह मंगल, रामकिशोर सिंह, सत्यनारायण सिंह सहित दर्जनों की तादाद में ग्रामीणों ने औलिया गांव को महानंदा के भीषण कटाव की कहर से निजात दिलाने के लिए अविलंब कटाव निरोधी कार्य कराये जाने की जिला पदाधिकारी कटिहार से मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है