शहर में अकीदत के साथ मनायी गयी शब-ए-बारात

शहर में अकीदत के साथ मनायी गयी शब-ए-बारात

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 7:31 PM

कटिहार मुस्लिम धर्मावलंबियों ने शब ए बारात का पर्व पूरी अकीदत के साथ गुरुवार को मनाया. रात भर लोगों ने मस्जिद और मजारों पर पहुंच कर फतिया की. अपने पूर्वजों की कब्रों पर पहुंचकर फतिया पढ़ा और अल्लाह से उनकी मगफिरत की दुआ मांगी. कटिहार के ललियाही, रामपाड़ा स्थित कब्रिस्तान में चकाचौंध रोशनी के बीच लोगों ने अपने पूर्वजों के कब्रों पर अगरबत्ती व मोमबत्तियां भी जलायी. इबादत का दौर पूरी रात चलता रहा. जो फर्ज की नमाज के बाद समाप्त हुआ. कमेटी से जुड़े लोगों ने बताया कि जो शब ए बारात में इबादत करता है. उनके सारे गुनाह माफ हो जाते हैं. इसलिए लोग शब-ए-बारात में रात भर जाग कर अल्लाह की इबादत करते हैं. अपने गुनाहों की माफी मांगते हैं. इस मौके पर लालियाही ईदगाह में एक जलसे का भी आयोजन किया गया. जहां मौलानाओं द्वारा तकरीर पेश की गयी. संध्या बड़ी ईदगाह ललियाही में मेयर उषा देवी अग्रवाल, यातायात डीएसपी सद्दाम हुसैन, एसडीओ आलोक चंद्र चौधरी, ईदगाह पहुंचे. जहां ईदगाह कमेटी की ओर से शॉल ओढ़ाकर सभी का अभिनंदन किया गया. मौके पर ललिहाई ईदगाह के कमेटी के सचिव मिस्टर ने कहा की आज की रात इबादत की रात है. आज की रात बड़ी संख्या में लोग ईदगाह पहुंचकर अपने पूर्वजों के कब्र पर पहुंच कर दुआ किया. अपने पूर्वजों को याद किये. इस अवसर सचिव मिस्टर, उपमेयर मंजूर खान, जाहिद कोषाध्यक्ष रमजानी अंसारी, अब्दुल खालिद, नौशाद सिद्धकी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version