14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शब ए बरात अकीदत के साथ मनाया गया

शब ए बरात अकीदत के साथ मनाया गया

बलिया बेलौन इबादत की रात शब ए बरात के मौके पर अकीदतमंदों ने इबादत में रात गुजारे. इस दौरान कब्रिस्तान में जाकर फातेहा खानी किया. बीएड कॉलेज निस्ता के एचओडी अनजार आलम ने बताया की कॉलेज के संस्थापक स्व हाजी नईमुद्दीन शाहिदी के मजार शरीफ में फातेहा खानी के बाद जरूरतमंदों के बीच तबर्रूक का वितरण किया गया. इस मौके पर कुरआन खानी की गयी. जगह- जगह कब्रिस्तान में लाइट की व्यवस्था की गयी थी. मरकजी रोयते हलाल इस्लाही कमेटी सालमारी के मौलाना मेराज आलम ने बताया की 15वीं शाबान को शब ए बरात मनाया जाता है. इस मौके पर दो रोजा रखना अफजल है. शब ए बरात के बाद रमजानुल मुबारक का पाक महिना शुरू होगा. मुखिया संघ अध्यक्ष मेराज आलम, मुनतसीर अहमद, मारूफ अहसन, तहमीद सद्दाम, सहरयार आलम, असरार अहमद, सालीम जर्राह, रागीब शजर, अख्तर आलम, नाहीद आलम, हाजी एजाजूल हक, एकबाल हुसैन, अरब आलम, हसनैन रेजा, जुनेद ए, हाजी मरगुबुल हक, इमाम जाफर, आदि ने शब ए बरात की पूरखलुश मुबारक बाद देते हुए अमन शांति के दुआ किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें