रतजगा के बीच शब ए बरात संपन्न, लोगों ने की इबादत
रतजगा के बीच शब ए बरात संपन्न, लोगों ने की इबादत
फलका मुस्लिम का धार्मिक त्योहार गुरुवार की रात पूरे शांतिपूर्ण वातावरण में अल्लाह पाक की इबादत व रतजगा के बीच संपन्न हो गया. फलका के सालेपुर, महेशपुर, राजधानी, भरसिया, मघेली, बड़ी चातर, दयालपुर, मोरसंडा, लोहजर, बालू टोला समेत फलका बस्ती मुस्लिम बाहुल्य गांव में मगरिब के नमाज के बाद ही लोगों का जमावड़ा मस्जिदों में होने लगा. ओलमाये एकराम के तकरीर के बीच व पूरी रात कुरान पाक की तिलावत, नमाज पढ़कर पूरी रात बितायी. लोगों ने गुजरे खानदान मरहूम के लिए कब्रिस्तान जाकर भी बारगाहे इलाही में उसके और खुद के गुनाहों की माफी के लिए दुआ मांगे. मस्जिदों में लोगों ने मुल्क में अमन व शांति के लिए भी दुआ मांगी. मौलाना शब्बीर अहमद कासमी ने कहा कि शब ए बरात इबादत की रात है. खुशियों और बरकत वाली रात है. बरकत रात में जो लोग सच्चे दिल से खुदा की पाक जात से अपने गुनाहों से तौबा कर सही रास्ते पर चलने की दुआ मांगे तो अल्लाह पाक उनके दुआ कबूल कर सारे गुनाहों को माफ कर देते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है