13 को मनायी जायेगी शब-ए-बारात, ईदगाह में तैयारी शुरू
आगामी 13 फरवरी को शब-ए-बारात मनायी जायेगी. इसको लेकर शहर के बड़ी ईदगाह ललियाही तथा रामपाड़ा ईदगाह में तैयारी जोरों पर चल रही है.
कटिहार. आगामी 13 फरवरी को शब-ए-बारात मनायी जायेगी. इसको लेकर शहर के बड़ी ईदगाह ललियाही तथा रामपाड़ा ईदगाह में तैयारी जोरों पर चल रही है. दोनों ही ईदगाह पर साफ-सफाई का कार्य चल रहा है. शब-ए-बारात रहमत, मगफिरत, इबादत और बड़ी फजीलत की रात मानी जाती है. इसलिए तमाम मुस्लिम धर्मलम्बी पुरी रात जाग कर नमाज पढ़ते हैं. कुरआन की तिलावत करते हैं. अपने-अपने गुनाहों की माफी मांगते हैं. अपने पुरखों की कब्र पर भी जाकर फातिहा पढ़ते हैं. अपने पुरखों के लिए मगफिरत की दुआ भी मांगते हैं. शब ए बरात की तैयारी को लेकर ईदगाह कमेटी की ओर से हर इंतजाम किये जा रहे हैं. बड़ी ईदगाह ललियाही के सचिव मिस्टर, कोषाध्यक्ष रमजानी अंसारी ने बताया कि ईदगाह में तैयारी अंतिम चरण पर चल रही है. लोगों को अपने पूर्वजों के कब्र तक जाने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो. इसको लेकर चारों तरफ लाइट की पूरी व्यवस्था की गयी है. साफ सफाई का काम अंदर का पूरा कर लिया गया है. कब्र तक पहुंचने में हर रास्ते को समतलित कर दिया गया है. जितने भी आसपास जंगल झाड़ उगे थे. उन्हें भी पूरी सफाई कर दी गई है. सचिव मिस्टर ने बताया कि 13 फरवरी को रात ईदगाह में तकरीर का भी आयोजन किया जायेगा. जहां मौलाना द्वारा तकरीर पेश की जायेगी. तैयारी को लेकर जावेद आलम, अब्दुल खालिद, जाहिद मंजूर खान, मुराद, मजहर आदि लगे हुए है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है