15.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शरद पवार पहुंचेंगे कटिहार, करेंगे सीमांचल का दौरा

शरद पवार पहुंचेंगे कटिहार, करेंगे सीमांचल का दौरा

कटिहार. 27 फरवरी को एनसीपी (एसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार कटिहार पहुंचेंगे़ यहां पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं के साथ संगठन की मजबूती को लेकर विचार विमर्श करेंगे. कटिहार ही नहीं बल्कि पूरे सीमांचल का दौरा करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष पवार पार्टी की मजबूती और संगठन को धारदार बनाने को लेकर कई रणनीति पर काम करेंगे. एनसीपी (एसपी) के प्रदेश अध्यक्ष राहत कादरी ने बताया कि दो दशकों के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार का कटिहार की धरती पर आगमन होगा. वह पूरे सीमांचल का दौरा करेंगे. पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं से मिलकर पार्टी की मजबूती को लेकर कई रूपरेखा तैयार की जायेगी. बहुत जल्द कटिहार जिला में पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन का भी आयोजन किया जायेगा. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी प्रदेश अध्यक्ष ने साफ शब्दों में कहा कि पार्टी 150 सीटों पर अपनी दावेदारी पेश करते हुए चुनाव लड़ने को लेकर तैयारी चल रही है. हालांकि प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी स्पष्ट किया कि एनसीपी (एसपी) इंडिया एलायंस के साथ है, लेकिन बिहार के चुनाव में हम सभी साथ रहेंगे या नहीं यह राष्ट्रीय अध्यक्ष का फैसला होगा. हमारी 150 सीटों पर तैयारी जरूर चल रही है, जो हमारे साथी हमसे बिछड़ गए हैं उन्हें साथ जोड़ने का भी काम किया जायेगा. इस अवसर पर प्रदेश सचिव बेलाल अहमद, प्रदेश महासचिव तसनीम आलम, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष सुरजातुल्लाह, कटिहार जिला अध्यक्ष महबूब आलम, पूर्णिया जिला अध्यक्ष असलम आजाद, अररिया अध्यक्ष मोबिनउल हक, मजहरूल हक आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें