25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सावन की अंतिम सोमवारी पर हर-हर महादेव से गूंजा शिवालय

दिन भर शिवालयों में जुटी रही श्रद्धालुओं की भीड़

कटिहार. सावन की अंतिम सोमवारी पर शहरी क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में हर- हर महादेव के जयघोष से गुंजायमान हो गया. रात भर कावंरियों के आवागमन से मनिहारी-कटिहार सड़क भीड़ से पटी रही. जगह- जगह भक्तों द्वारा कावंरियों की सेवा सुविधा के लिए नींबू पानी के साथ पांव पखारने का भी कार्य अनवर किया जाता रहा. जगह-जगह शिविर लगाकर मनिहारी से जल उठाकर अररिया, नेपाल जाने वाले कावंरियों की सेवा की गयी. इस दौरान सहायक थाना के समीप, मिरचाईबाड़ी, आंबेडकर चौक, पंचदेव मंदिर के समीप, बंगाली कॉलोनी, जयप्रकाश नगर हनुमान मंदिर के समीप, भेरिया रहिका राधा कृष्ण मंदिर, सिरसा चौक समेत कई जगहों पर कांवरिया शिविर लगाया गया था. सावन की अंतिम सोमवारी होने के कारण महिला श्रद्धालुओं में जहां पूजा अर्चना को लेकर विभिन्न शिवालयों में होड़ लगी रही. बाटा चौक स्थित कष्टहरण शिव मंदिर, पंचदेव मंदिर, महानंदा शिवमंदिर, भेरिया रहिका शिवमंदिर, सिरसा स्थित शिवमंदिर, अनाथालय रोड शिवमंदिरों में अहले सुबह से ही पूजा-अर्चना को लेकर भीड़ लगी रही. इस दौरान रविवार की देर रात मनिहारी से जल उठाने गये कावंरिया व भक्तों की काफी भीड़ रही. सर्वमंगला दुर्गास्थान के पंडित धर्मनाथ चौधरी ने बताया कि सावन की अंतिम सोमवारी होने के कारण शिवमंदिरों में काफी भीड़ रही. उन्होंने बताया कि यह संयोगवश श्रावण माह में पूर्णिमा भी सोमवार को पड़ने से भक्तों में उत्साह दुगुनी रही.

बारसोई के शिवालयों में शिव भक्तों की लगी रही भीड़

बारसोई. श्रावण मास के पांचवें एवं अंतिम सोमवारी, श्रावणी पूर्णिमा को बारसोई के शिवालयों में शिवलिंग पर जल अर्पण करने के लिए शिव भक्तों की भीड़ लगी रही. प्रखंड स्थित सभी शिवालयों में भक्त भोले बाबा के शिवलिंग पर जल अर्पण किया तथा मन्नते मांगी. बारसोई घाट स्थित नर्मदेश्वर शिव मंदिर में भक्तों ने शिवलिंग पर जल चढ़ाया. जबकि प्रखंंड के अति प्राचीन प्रसिद्ध विष्णु मंदिर में सुबह से ही भक्त कतारबद्ध होकर शिवलिंग पर जल अर्पण किया. मंदिर के पुरोहित आचार्य रमेश पांडे नेे बताया कि यूं तो श्रावण मास में पूरे महीने प्रत्येक दिन शिवलिंग में जल अर्पण करने पर पुण्य प्राप्त होता है. सोमवार के दिन उस पर से श्रावणी पूर्णिमा में जल अर्पण करने का विशेष महत्व है.

मनिहारी से गंगा जल भरकर लाखों कांवरियां पहुंचे बाबा के दरबार

आजमनगर. सावन के अंतिम सोमवारी व पूर्णिमा के अवसर पर बाबा गोरखनाथ धाम दरबार में मनिहारी से पवित्र गंगाजल भरकर लाभा, दिल्ली दीवानगंज, आजमनगर, झौआ, सालमारी के रास्ते गोरखपुर स्थित बाबा गोरखनाथ धाम में बाबा का लाखों लोगों ने जलाभिषेक किया. मनिहारी से लेकर बाबा गोरखनाथ धाम तक भगवा रंग में रंगे रहे. बाबा भोलेनाथ के जयकारा हर-हर महादेव, बोल बम बोल कांवरिया बोल बम के नारों के साथ सड़क पर महादेव का जय घोष गूंजता रहा. सड़क पर जगह-जगह बोल बम निजी कांवरिया सेवा समिति, क्लब कांवरिया सीमा समिति, छठ घाट सेवा समिति ने शिविर लगाकर श्रद्धालुओं के सेवा में लगे रहे. शिविर में नींबू पानी, खाने पीने की सामग्री आदि की व्यवस्था थी. शिविरों में डॉक्टरों की भी मौजूदगी थी.

रात 11 बजे से ही कांवरियां जलाभिषेक के लिए कतार में खड़े रहे

बाबा गोरखनाथ धाम मंदिर में जलाभिषेक के लिए भोले के दीवाने घंटों अपनी बारी का इंतजार करते दिखे. रात के 11:00 से ही जलाभिषेक को लेकर कतार में खड़े रहकर मंदिर का द्वार खुलने का इंतजार करते रहे. मंदिर का द्वार खुलते ही जला अभिषेक को श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. दूध, जल, पुष्प से शिव का अभिषेक किया फिर बेलपत्र, भांग, धतूरा चढ़ाकर मन की मुराद मांगी देवों के देव के महादेव के सामने हर कोई दंडवत होकर अपनी मुरादें रखते दिखे.

काढ़ागोला गंगा घाट पर लाखों की भीड़ रात्री से सुबह तक लगी रही

बरारी. सावन की आखिरी सोमवारी को महादेव को जलाभिषेक करने लाखों की संख्या में कांवरिया काढागोला घाट पर रात्री से सुबह तक हर हर महादेव, बोल बम का जयघोष करते श्रद्धालु महिला, पुरुष, युवा, बच्चे गंगा स्नान कर पवित्र गंगा जल पात्र में लेकर पैदल पूर्णिया, हरदा, गेड़ाबाड़ी, कटिहार, समेली, डुम्मर, फलका सहित क्षेत्रों से श्रद्धालु बस, ऑटो, टोटो, बाइक आदि गंगा घाट से निकले. कांवरिया के रास्ते में कांवरिया सेवा शिविर काढ़ागोला गंगा घाट से गंगा दार्जलिंग सड़क में शुद्ध जल सेवा आदि में लोग लगे रहे. कांवरिया सेवा शिविर में गंगा समग्र काढागला घाट, गंगेश्वरनाथ शिव मंदिर कृषि फार्म, पंचमुखी हनुमान मंदिर गांधी ग्राम, रेफरल अस्पताल चौक बारीनगर, रेलवे ढाला काढ़ागोला, डाक बंगला चौराहा गुरुबाजार, बरारी हाट, झिटकिया चौक सहित दर्जनों स्थानों पर कांवरिया की सेवा में लोग जुटे रहे. सीओ ने स्नान घाट पर गोताखोर के साथ मोटर बोट की चौकसी श्रद्धालुओं की निगरानी में लगे रहे.

सावन के अंतिम सोमवारी पर आस्था भक्ति भाव की बनी रही धूम

कुरसेला. सावन के अंतिम सोमवारी पर आस्था भक्ति भाव की धूम बनी रही. सुबह से शिवालयों में जलाभिषेक को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ बनी रही. घंटा ध्वनि हर-हर महादेव के जयघोष से आस पास का वातावरण भक्ति भाव से ओत प्रोत हो उठा. प्रखंड क्षेत्र के कोसी कॉलोनी शिव मंदिर, थाना परिसर शिव मंदिर, नया चौक कुरसेला का शिव मंदिर, पुरानी हाट शिव मंदिर, बल्थी व महेशपुर शिव मंदिर, खेरिया शिव मंदिर, कटरिया शिव मंदिर, बसुहार मजदिया शिव मंदिर, मधेली गांव के शिव मंदिरों में सोमवारी पर बड़ी संख्या में जलाभिषेक कर पूजा अर्चना किया. महिलाओं ने सोमवारी पर व्रत रख कर अराध्य देव महादेव से मनोवांछित कामनाओं का याचना किया. जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं ने विभिन्न गंगा तटों पर स्नान कर पात्रों में जल भर कर शिवालयों में जल अर्पित किया. बाढ़ की वजह से लोगों को गंगा स्नान करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. अनेको श्रद्धालु नाव से गंगा पार कर बाबा बटेशनाथ को जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें