कटिहार. सदर प्रखंड कटिहार के बेलवा भवाड़ा में स्थित शिवा शक्ति पैडी मिल्स प्रालि को पांच साल के लिए काली सूची में डाल दिया गया है. जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की ओर से इस आशय से संबंधित एक आदेश जारी किया गया है. डीएम की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2023-24 अंतर्गत खरीद कार्य के लिए दिनांक 08-12-2023 को शिवा शक्ति पैडी मिल्स प्रालि, प्रो रंजीत कुमार महतो द्वारा अपने मिल का पंजीयन कराया. इसके बाद 20 दिसंबर 2023 को जिला टास्क फोर्स की बैठक में शिवा शक्ति पैडी मिल्स को 16 मैट्रिक टन प्रति घंटा के मिलिंग क्षमता पर चयनित एवं अनुमोदित किया गया तथा जिला सहकारिता पदाधिकारी को चयनित एवं अनुमोदित मिलों से पैक्स व व्यापार मंडलों को संबंद्ध करने का निर्देश दिया गया. जिसके आलोक में जिला टास्क फोर्स द्वारा कुल 35 पैक्सों का संबंद्ध में शिवा शक्ति पैडी मिल्स से किया गया. पुनः दिनांक 07-12-2023 को जिला टास्क फोर्स की बैठक में कुल 36 पैक्सों व व्यापार मंडलों को में शिवा शक्ति पैडी मिल्स प्रालि के साथ संबंद्ध किया गया. शिवा शक्ति पैडी मिल्स प्रालि द्वारा अपने मिल से संबंद्ध पैक्सों व व्यापार मंडलों का सीएमआर (चावल) दिनांक 26-12 2023 से बिहार राज्य खाद्य निगम कटिहार अंतर्गत अधिसूचित सीएमआर संग्रहण केन्द्र में सीएमआर की आपूर्ति प्रारंभ की गयी. डीएम की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम, कटिहार द्वारा निर्गत पत्रांक 1271 दिनांक 26-12-2024 के माध्यम से विभागीय मानक संचालन प्रक्रिया का नियमानुसार फलन करने को लेकर पत्र दिया गया. जिसका अनुपालन में शिवा शक्ति पैडी मिल्स के द्वारा नहीं किया गया तथा विभागीय निर्देश का अवहेलना किया. इसके लिए शिवा शक्ति पैडी मिल्स को 31 जनवरी को विधि सम्मत कार्रवाई के लिए चेतावनी दी गयी थी. मिल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप आदेश में कहा गया है कि पुनः में शिवा शक्ति पैडी मिल्स के द्वारा गुणवत्ता पूर्ण सीएमआर की आपूर्ति के संदर्भ में दिये गये निर्देश की अवहेलना की गयी. जिसके कारण निर्धारित मानक के अनुरूप एवं खराब गुणवत्ता वाले सीएमआर की आपूर्ति करने के संबंध में बिहार राज्य खाद्य निगम कटिहार के पत्रांक 221, दिनांक- 06-03-2024 के द्वारा सुधार करने के लिए पत्र दिया गया एवं निर्देश दिया गया कि लापरवाही के लिए नियमानुकूल कार्रवाई की जायेगी. साथ ही दिनांक 13-03-2024 को मुख्य महाप्रबंधक अधिप्राप्ति, निगम मुख्यालय पटना के द्वारा सीएमआर संग्रहण केन्द्र के निरीक्षण के दौरान मे. शिवा शक्ति पैडी मिल्स से संबंद्ध मधेली पैक्स, फलका एवं डुमर पैक्स, समेली को आपूर्ति किये गये सीएमआर के वाहन पर लोड सीएमआर की जांच की गयी. जिसमें उक्त पैक्सों को आपूरित सीएमआर की गुणवत्ता बेहद निम्न स्तर की पायी गयी. इसके बाद प्रो रंजीत कुमार महतो से स्पष्टीकरण की मांग की गयी. जिसमें उनके द्वारा स्पष्टीकरण का जवाब जिला कार्यालय में नहीं जमा किया गया. स्पष्टीकरण का जवाब नहीं जिलाधिकारी के आदेश के अनुसार खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2023-24 अंतर्गत धीमी गति से सीएमआर आपूर्ति करने के संबंध में मे. शिवा शक्ति पैडी मिल्स प्रो रंजीत कुमार महतो को बिहार राज्य खाद्य निगम कटिहार को कई बार पत्रचार कर स्पष्टीकरण मांगा गया. जिसके आलोक में इनके द्वारा कोई भी जवाब जिला कार्यालय में समर्पित नहीं किया गया. नोटिस के बाद भी कोई सुधार नहीं आदेश के अनुसार खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2023-24 अंतर्गत बेहद धीमी गति से सीएमआर आपूर्ति करने के संबंध में मे. शिवा शक्ति पैडी मिल्स प्रालि को विहार राज्य खाद्य निगम कटिहार पत्रांक-844, दिनांक 24-07-2024 के द्वारा प्रथम नोटिस, पत्रांक 911, दिनांक 05-08-2024 के द्वारा द्वितीय नोटिस एवं पत्रांक 1022, दिनांक 29-08-2024 के द्वारा तृतीय नोटिस दिया गया था. पर इनके द्वारा सीएमआर आपूर्ति कार्य में किसी प्रकार का सुधार नहीं किया गया. पांच साल के लिए किया गया ब्लैक लिस्टेड डीएम ने अपने आदेश में कहा है कि सभी बिन्दुओं एवं खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2023-24 में मे. शिवा शक्ति पैडी मिल्स प्रालि द्वारा निर्धारित विभागीय आदेश के आलोक में नियमानुसार सीएमआर की आपूर्ति में दिशा निर्देशों का अनुपालन नहीं करते हुए खराब गुणवत्ता वाले सीएमआर की आपूर्ति करने का प्रयास, वरीय पदाधिकारियों के आदेश की अवहेलना, मनमाने पूर्ण रवैये के साथ कार्य करने, अपराधिक छवि वाले ड्राईवर से सीएमआर परिवहन कराने, खराब गुणवत्ता वाले सीएमआर की आपूर्ति करने के पश्चात सहायक प्रबंधक पर दबाव बनाकर स्वीकृत कराने का प्रयास तथा जिला टास्क फोर्स कटिहार की दिनांक 24-08-2024 को आयोजित बैठक में दिये गये निर्देश के अनुरूप सीएमआर की आपूर्ति नहीं करने तथा मुख्य महाप्रबंधक अधिप्राप्ति, निगम मुख्यालय, पटना द्वारा इन्हें काली सूची में अनुशंसित एवं खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2023-24 में विकेन्द्रीकृत खरीदारी की व्यवस्था अंतर्गत धान-चावल खरीद कार्यक्रम को लेकर मार्गदर्शिका पत्रांक 7761, दिनांक 19-10-2023 के कंडिका 02 के आधार पर मे. शिवा शक्ति पैडी मिल्स प्रालि, बेलवा भवाड़ा, कटिहार को खरीद मौसम वर्ष 2024-25 से अगले पांच सालो के लिए काली सूची में दर्ज किया गया है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है