थाना में आवेदन देकर की जांच की मांग
कटिहार. नगर थाना क्षेत्र के हरदयाल चौक पर फर्नीचर दुकानदारों के बीच हो रही झड़प व मारपीट को लेकर एक नया मोड़ सामने आया है. बुधवार को विक्की कुमार नामक दुकानदार के साथ मारपीट की घटना को अंजाम देने तथा उन्हें जहरीला पदार्थ पिला देने के आरोप को न केवल स्थानीय आरोपित दुकानदारों ने इसे बेबुनियाद बताया. बल्कि वहां के अन्य सभी स्थानीय दुकानदारों ने भी इसे गलत बताते हुए शुक्रवार को सभी गोल बंद हो गये. सभी दुकानदार एकत्रित होकर विक्की कुमार की पत्नी ने थाना में मामला दर्ज करने पर इसका विरोध जताया. आरोपित दुकानदार आनंद सिंह, सावन सिंह, सुजीत सिंह ने कहा कि कई महीनों से यहां के दुकानदारों का खासकर के चौकी गायब हो रही थी. क्योंकि छोटी-छोटी दुकान रहने के कारण बड़ा सामान हम सभी बाहर ही रख देते थे. पिछले तीन फरवरी को एक दुकान से एक चौकी गायब हो गयी. बगल में एक ज्वेलरी की दुकान में सीसीटीवी लगे हुए हैं. जिसे खंगाला गया तो उसमें रिक्की कुमार द्वारा रात में चोरी की घटना को अंजाम देते हुए पाया गया. चूंकि वह बगल के दुकानदार रहने के कारण सभी दुकानदारों के द्वारा और कुछ सामाजिक लोगों के द्वारा एक पंचायत की गयी. जिसमें रिक्की को बुलाया गया. उन्होंने कबूल किया कि उन्होंने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. वह जो भी सामान ले गया है. उन्हें वापस करने की भी बात कही. लेकिन वह अपने भाई विक्की के साथ मिलकर उल्टे ही हम सभी दुकानदारों को फंसाने का काम किया है. दुकान को जबरन कब्जा करने और मारपीट की बात सभी गलत है. क्योंकि दुकान जिला परिषद का है. ऐसे में कोई उसे कब्जा कैसे कर सकता है. हालांकि इस घटना के बाद स्थानीय दुकानदारों ने लिखित तौर पर इसकी सूचना नगर थाना को भी दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है