चांद बाजार में रात भर होती रही खरीदारी

शहर के मंगल बाजार में लगा चांद बाजार

By Prabhat Khabar News Desk | April 10, 2024 10:53 PM

ईद का चांद का दीदार होने के साथ ही बुधवार की रात शहर के मंगल बाजार में चांद बाजार लगा. चांद बाजार बड़े ही भव्य रुप से सजा था. जहां बड़ी संख्या में दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकानें चांद बाजार में सजाया था. चांद बाजार में खरीदारी करने को लेकर लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा था. रात भर लोग बाजार में खरीदारी करते रहे. बाजार में भीड़ इतनी ज्यादा रही कि पांव रखने तक जगह नहीं थी. कपड़े, जूते, चप्पल, साड़ियां घर को सजाने के लिए साजो सामान आदि रोजमर्रा की जिंदगी में आने वाले सामानों की बिक्री को लेकर पूरे बाजार में दुकान सजे हुए रहे. चांद बाजार नगर थाना से लेकर गांजा गली मस्जिद तक लगी थी. पूरा बाजार रंग बिरंगी लाइटों से चमक रहा था. कम दरों पर अच्छे-अच्छे सामान की बिक्री की जा रही थी. जिसकी खरीदारी लोगों ने खूब किया. बच्चे, युवा, पुरुष, महिलाएं सभी बाजार में खरीदारी को लेकर उमड़ पड़े थे. कम दरों पर सामानों के खरीदारों को अपनी ओर आवाज लगाकर आकर्षित किया जा रहा था. सुरक्षा के दृष्टिकोण से ही कई इंतजाम किए गये थे. बाजार में खरीदारी करने के लिए लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो. नगर थाना से बाटा चौक जाने वाली सड़क के आवागमन को बेरिकेडिंग कर दोपहर से ही बंद कर दिया गया था. सिर्फ पैदल चलने वालों के लिए ही आवागमन में छूट रही. वाहन रिक्शा, टोटो, मोटरसाइकिल गाड़ी सभी के आवागमन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया था. बता दें कि चांद बाजार की सबसे बड़ी खासियत है कि यहां पर चांद बाजार के दिन लगने वाले बाजार में कम दरें पर अच्छी-अच्छी चीजें बिकती है. चांद बाजार के दिन दुकानदार दिल खोलकर कम दरों पर दुकान के सामान की बिक्री करते हैं. दुकानदार बताते हैं कि हर कोई ईद को लेकर अच्छे कपड़े, साजो समान की खरीदारी नहीं कर पाते हैं. कई परिवार ऐसे हैं जो खरीदारी करने में सक्षम नहीं होते, ऐसे परिवार आज इस बाजार में कम दरों पर खरीदारी करते हैं. दुकानदार बताते हैं कि आज कम दर पर बिक्री करने से ऐसे परिवारों की मदद होती है, और अल्लाह ताला का फरमान है कि हर परिवार अच्छे तरीके से ईद का त्योहार मनाये. ऐसे लोगो की मदद करने से इससे खुदा की हम सभी पर रहमत बरसती है. इस चांद बाजार में सभी समुदाय के लोग खरीदारी करने के लिए पहुंचते हैं. ऐसा नहीं की एक जाति एक मजहब के लोग इस चांद बाजार का लुप्त उठाते हैं. बल्कि सभी समुदाय इस चांद बाजार को देखने और घूमने के लिए भी साथ ही खरीदारी करने के लिए भी पहुंचते हैं. जिस कारण से कटिहार का यह चांद बाजार अन्य जिलों में भी विख्यात है.

Next Article

Exit mobile version