15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशा कारोबार का विरोध करने या प्रेम प्रसंग में गोली मारी, पुलिस जांच में जुटी

दोनों हाथों में पिस्टल ले रखा था आरोपित, एक से हुआ मिसफायर तो दूसरे से मारी गोली

कटिहार. सहायक थाना क्षेत्र के शरीफगंज में दिनदहाड़े बीच सड़क पर गोलीकांड की घटना ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. मंगलवार को पूर्णिया आईजी राकेश कुमार राठी कटिहार पहुंचे थे. इससे पूर्व ही नशे के अवैध धंधेबाज ने सोनू उर्फ शमशाद को गोली मारकर घायल कर दिया. इस घटना को लेकर तरह-तरह की बातें सामने आ रही है. कुछ लोग तो प्रेम प्रसंग बता रहे हैं तो कुछ लोग उसे नशे के धंधे से जोड़कर देख रहे हैं. हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही सदर एसडीपीओ अभिजीत सिंह, सहायक थानाध्यक्ष पंकज प्रताप सहित अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे तथा मामले को लेकर जांच में जुट गये. बताते चले कि शरीफगंज निवासी मो लाल मादक पदार्थ की तस्करी, प्रतिबंध कोडिन कफ सिरप का खुदरा एवं भंडारण कर मादक पदार्थ की बिक्री शहरी क्षेत्र में करता रहा है. हाल के दिनों में सहायक थाना पुलिस ने लाल के घर छापेमारी कर भारी मात्रा में कोडिन कफ सिरप बरामद किया था. जिस मामले में वह फरार चल रहा था. इसके पूर्व भी लाल के विरुद्ध कई अन्य मामले में आरोप पत्रित है. बावजूद वह क्षेत्र में मादक पदार्थ की बिक्री खुलेआम कर रहा था. दोनों हाथों में पिस्टल ले रखा था आरोपित, एक से हुआ मिसफायर तो दूसरे से मारी गोली कुछ स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपित इस कदर आक्रोशित था कि अपने दोनों हाथों में पिस्टल ले रखा था. उसने सोनू को दुकान से बीच सड़क पर लाया. उसके बाद उसने यह कहते हुए गोली मारी की इज्जत के साथ खेलोगे तो जान से जाओगे. स्थानीय लोगों की माने तो शमशाद का लाल का किसी रिश्तेदार के साथ संबंध था. वह उसे बार-बार चेतावनी दे रहा था. लेकिन वह लाल की बातों को हल्के में ले रहा था. इसी बात को लेकर लाल ने उसे गोली मार दी. जबकि परिजन एवं कुछ स्थानीय लोगों का आरोप है की नशे के धंधे का विरोध करने पर आरोपित ने उसे गोली मारी. अब लोगों के इस कथन में कितनी सच्चाई है यह तो पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा. लेकिन इस गोलीकांड ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल निशान खड़े कर दिए हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि अगर पुलिस आरोपित को गिरफ्तार कर लेती तो इस प्रकार की घटना नहीं घटती. एसी व फ्रिज मिस्त्री है सोनू सोनू उर्फ शमशाद एसी एवं फ्रिज मिस्त्री है. उसकी दुकान शरीफगंज चौक पर ही है. दुकान के समीप ही चाय दुकान में वह चाय पी रहा था. इसी दौरान आरोपित ने उसे दुकान से बीच सड़क पर निकाला और व्यस्ततम मार्ग कटिहार- मनिहारी सड़क पर उसे गोली मार दिया. सीने में बायीं और गोली लगी तथा अंदरूनी भागों को चीरती हुई बाहर निकल गयी. गोली मारकर आरोपित घटनास्थल से फरार हो गया. घटना को देख कुछ लोग घटनास्थल की और दौड़े तो कुछ वहां से निकलते बना. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल घटना की जानकारी मिलते ही पिता सहित अन्य परिजन वहां पहुंचे तथा शमशाद को लहूलुहान देखकर वहां चीख पुकार मच गयी. परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए अस्पताल लेकर गये. इधर इस घटना से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश दिख रहा था. अपराधियों द्वारा दिनदहाड़े गोली कांड की घटना से लोगों में भय भी व्याप्त था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें