मिट्टी नमूना संग्रहण में उदासीनता के विरुद्ध कृषि समन्वयकों से शो कॉज पूछा
जिला कृषि पदाधिकारी ने दो दिनों के अंदर मांगा जवाब
कटिहार. मिट्टी नमूना संग्रहण में उदासीनता बरतने वाले चार अलग-अलग प्रखंडों के नौ कृषि समन्वयकाें से जिला कृषि पदाधिकारी सह संयुक्त निदेशक शष्य पूर्णिया प्रमंडल राजेन्द्र कुमार वर्मा ने शोकॉज किया है. सभी कृषि समन्वयकों से स्पष्टीकरण का दो दिनों के अंदर जवाब मांगा है. बुधवार की देर शाम एक पत्र जारी करते हुए बताया कि चार प्रखंड के नौ कृषि समन्वयकों ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में लक्ष्य के विरूद्ध में कोढ़ा प्रखंड के चंदवा पंचायत के कृषि समन्वयक संतोष कुमार, आजमनगर के तेघरा पंचायत के कृषि समन्वयक राव राजीव कुमार, गायघट्टा पंचायत के कृषि समन्वयक धर्मदेव यादव, मुकुरिया पंचायत के कृषि समन्वयक फरहान, सिंघौल पंचायत के कृषि समन्वयक मनोज कुमार राय, कदवा प्रखंड के शेखपुरा पंचायत के कृषि समन्वयक आवेश आलम, तेतलिया पंचायत के कृषि समन्वयक मजहर आलम, बारसोई के सुल्तानपुर पंचायत के कृषि समन्वयक कुमारी किरण, बेलवाडांगी एवं बलगांव के गालिब नस्तर अंसारी को मिट्टी नमूना संग्रहण नहीं करने के कारण शोकॉज किया गया है. जारी पत्र में बताया गया कि इन सभी को कार्यालय द्वारा दूरभाष के माध्यम से जूम मीटिंग के माध्यम से बार-बार मिट्टी नमूना संग्रहण के लिए अनुरोध किया गया था. जूम मीटिंग एप के माध्यम से मिट्टी नमूना संग्रहण से सम्बंधित प्रशिक्षण दिया जा चुका है. नमूना के लिए समीक्षात्मक बैठक एवं खरीफ महोत्सव में भी बार-बार निदेशित किया गया है. इसके बाद भी इनलोगों द्वारा अब तक एक भी मिट्टी नमूना का संग्रहण नहीं किया गया है. आदेश के आलोक में दो दिनों के अंदर उनलोगों से स्पष्टीकरण मांगा गया है कि क्यों नहीं आपलोगों के विरूद्ध अनिश्चितकालिन के लिए वेतन अवरूद्ध किया जाये. जिला कृषि पदाधिकारी ने जारी पत्र में बताया कि यदि इसका जवाब नहीं दिये जाने पर यह मान लिया जायेगा कि आपलोगों की ओर से कुछ नहीं कहना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है