वरीय पदाधिकारी के आदेश की अवहेलना पर चार सहायक तकनीकी प्रबंधक से शोकॉज

वरीय पदाधिकारी के आदेश की अवहेलना पर चार सहायक तकनीकी प्रबंधक से शोकॉज

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 7:01 PM

बैठक में उपस्थित नहीं होने पर मांगा 24 घंटे के अंदर जवाब चारों सहायक तकनीकी प्रबंधक के एक दिन के वेतन पर लगाई रोक प्रतिनिधि, कटिहार कृषि विभाग के वरीय पदाधिकारियाें के आदेश की अवहेलना के आलोक में चार प्रखंड के अलग-अलग चार सहायक तकनीकी प्रबंधक को डीएओ सह परियोजना निदेशक आत्मा मिथिलेश कुमार ने शोकॉज किया है. 31 जनवरी को संयुक्त कृषि भवन के सभागार में आयोजित बैठक में भाग नहीं लेने पर बरारी के सहायक तकनीकी प्रबंधक नेहा कुमारी, बलरामपुर के सहायक तकनीकी प्रबंधक ललन कुमार, मनसाही के सहायक तकनीकी प्रबंधक सपन कुमार एवं समेली के सहायक तकनीकी प्रबंधक कंचन माला को दिये पत्र के चौबीस घंटे के अंदर जवाब मांगा है. पत्र में डीएओ मिथिलेश कुमार ने बताया कि 11 जनवरी 2025 को सचिव कृषि बिहार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक से सम्बंधित एजेंडों पर अक्षरश: पालन के लिए 31 जनवरी 25 को अपराह्न डेढ़ बजे से संयुक्त कृषि भवन कटिहार के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया था, इनलोगों द्वारा भाग नहीं लिया गया. इन से सम्बंधित समीक्षा नहीं हो सका. बैठक में भाग न लेना अपने वरीय पदाधकारी के आदेश का अवहेलना करना, मनमाने तरीके से कार्य का सम्पादन करने का द्योतक है, यह बेहद ही खेद का विषय है. डीएओ सह परियोजना निदेशक आत्मा मिथिलेश कुमार ने बताया कि स्पष्ट रूप से सूचित किया गया था कि 31 जनवरी को किसी भी प्रकार की अवकाश स्वीकृत नहीं होगी इसके बाद भी ये लाेग अनुपस्थित पाये गये. इन सभी को पत्र प्राप्ति के चौबीस घंटे के अंदर अपना स्पष्टीकरण का जवाब मांगा गया है कि किस परस्थिति में आपलोगों ने उक्त बैठक में भाग नहीं लिया, 31 जनवरी 25 को इन सभी को अनुपस्थित मानते हुए एक दिन का मानदेय अवरूद्ध कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version