बारसोई, आजमनगर, कदवा व बलरामपुर के 53 कृषि कर्मियों को शोकॉज

बारसोई, आजमनगर, कदवा एवं बलरामपुर के करीब 53 कृषि कर्मियों को जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने शोकॉज किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2025 7:32 PM

कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार, सहायक व तकनकी प्रबंधक हैं शामिल

10 फरवरी तक लंबित ई-केवाईसी सत्यापित करने का दिया निर्देश

कटिहार. बारसोई, आजमनगर, कदवा एवं बलरामपुर के करीब 53 कृषि कर्मियों को जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने शोकॉज किया है. इसमें कृषि समन्वयक,किसान सलाहकार, सहायक तकनीकी प्रबंधक व प्रखंड तकनीकी प्रबंधकों से शामिल हैं. पीएम किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत ई केवाईसी पूर्ण करने के संबंध में एक पत्र जारी कर स्पष्टीकरण किया है. जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने जारी पत्र में बताया है कि पीएम द्वारा पूरे देश के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वींं किस्त 24 फरवरी को भागलपुर जिले से जारी किया जाना प्रस्तावित है. कटिहार जिला अंतर्गत 9990 लाभुकों का ई केवाईसी सत्यापन कराना अभी तक लंबित है. 4 फरवरी 25 को मुख्य सचिव बिहार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कटिहार जिले की प्रगति काफी निराशाजनक थी. उक्त के आलोक में जिलाधिकारी कटिहार द्वारा सख्त आदेश दिया गया है कि दस फरवरी तक सभी लंबित ईकेवाईसी को पूरा करा लिया जाये. कदवा के धपरसिया, तेतलिया, गोपीनगर एवं तैयबपुर के कृषि समन्वयक अभिषेक प्रदीप, पहलागढ़ एवं कदवा के कृषि समन्वयक अजय कुमार, धनगामा, बेनीजलालपुर, भौनगर एवं जाजा के कृषि समन्वय अमित कुमार, बिझारा, शिकारपुर एवं कुरसेल के कृषि समन्वयक मनीषा कुमारी, बेलोन, निस्ता एवं चंदहर के कृषि समन्वयक मुकेश प्रसाद, रिजवानपुर के सहायक तकनीकी प्रबंधक अनंत राज, गेठौर, भरी एवं परभेली के कृषि समन्वयक स्वाति चन्द्रा, धपरिसया एवं तेतलिया के किसान सलाहकार मजहर आलम, पहलागढ़ के किसान सलाहकार अवधेश कुमार अवध, कदवा के किसान सलाहकार संजय कुमार, धनगामा के किसान सलाहकार शाहीद हुसैन, बैनीजलालपुर के किसान सलाहकार मतिउर्रहमान, जाजा के किसान सलाहकार रंजन कुमार गुप्ता, शिकारपुर एवं विझारा के किसान सलाहकार सोहेल, निस्ता के किसान सलाहकार रमण कुमार, बेलोन के किसान सलाहकार पंकज कुमार दास, तेघरा, गायघट्टा एवं मुकुरिया आजमनगर के कृषि समन्वयकअर्चना कुमारी, सिंघौल,हरनागर, शीतलपुर एवं अरिहाना के कृषि समन्वयक चंदन कुमार, मल्लिकपुर ,सालमारी, गोरखपुर एवं निमौल के सहायक तकनीकी प्रबंधक इंद्रजीत यादव, केलाबाड़ी एवं जोकड़ के कृषि समन्वयक विनोदनंदन, देवगांव एवं खुरियाल के कृषि समन्वयक सदानंद मंडल, तेघरा आजमनगर के किसान सलाहकार रॉय राजीव कुमार, गायघट्टा के किसान सलाहकार धर्मदेव यादव, मुकुरिया के किसान सलाहकार फरहान, सिंघौल के किसान सलाहकार मनोज कुमार राय, देवगांव के किसान सलाहकार विवेक कुमार, खुरियाल के किसान सलाहकार सुरेश कुमार, शितलपुर के किसान सलाहकार मो बद्रीउद्दीन, अरिहाना के किसान सलाहकार कुमार गौरव, मल्लिकपुर के किसान सलाहकार काजी गुलाम मुर्तजा, बलरामपुर के प्रखंड तकनीकी प्रबंधक अमरदीप कुमार, सहायक तकनीकी प्रबंधक ललन कुमार, लोहगढ़ा, सिंघागांव एवं रामपुर चंदहर के कृषि समन्वयक मुरारी कुमार,बिजौल एवं लुत्तीपुर के कृषि समन्वयक राजेश कुमार मिश्रा, कमरा के किसान सलाहकार अभिषेक राय, बिजोल एवं लुतीपुर के किसान सलाहकार अली रजा, बलरामपुर के किसान सलाहकार सुभाष कुमार राय समेत बारसोई के किसान सलाहकार, कृषि समन्वयक से जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत ई केवाईसी पूर्ण करने के सम्बंध में शोकॉज किया है. पांच फरवरी को शोकॉज के लिए जारी पत्र प्राप्ति के चौबीस घंटे के अंदर सभी से स्पष्टीकरण समपित करते हुए जवाब मांगा है. साथ ही आदेश दिया है कि लम्बित सभी ई केवाईसी का कार्य दस फरवरी तक पूर्ण कराने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version