कटिहार. खरीफ 2024 का आच्छादन के लिए लक्ष्य का डाटा बिहान ऐप पर अपलोड कार्य में लापरवाही बरतने पर जिला कृषि पदाधिकारी राजेन्द्र कुमार वर्मा ने कटिहार प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सहित कुल दस कृषि समन्वयक से स्पष्टीकरण पूछा है. जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा तीन अगस्त को एक पत्र जारी कर 24 घंटे के अंदर बिहान ऐप पर लक्ष्य का डाटा अपलोड करते हुए सभी से जवाब मांगा है कि क्यों नहीं आपके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई प्रारंभ कर दी जाये. इतना ही नहीं कार्य पूर्ण नहीं होने तक बीटीएम व कृषि समन्वयकों के वेतन पर रोक लगाया है. जारी पत्र के माध्यम से कटिहार प्रखंड के बीटीएम गोविंद कुमार, डंडखोरा के योगेन्द्र प्रसाद शर्मा, मनिहारी के नीरभकांत, कृषि समन्वयकों में बलरामपुर के मुरारी कुमार, राजेश कुमार मिश्रा, अमदाबाद के चंदन कुमार दीप,निर्मला कुमारी, आजमनगर के चंदन कुमार, कदवा के अमित कुमार, प्राणपुर के विनोद कुुमार सिंह, बलरामपुर के सहायक तकनीकी प्रबंधक ललन कुमार, आजमनगर के सहायक तकनीकी प्रबंधक इंद्रजीत कुमार यादव को खरीफ 2024 का आच्छादन के लिए लक्ष्य का डाटा बिहान ऐप पर अपलोड नहीं करने पर शोकॉज किया है. बताया गया है कि खरीफ 2024 में आच्छादन के लिए लक्ष्य का डाटा बिहार ऐप पर अपलोड करने के लिए विभाग द्वारा 20 मई 24 तक तिथि निधारित की गयी थी. लक्ष्य का डाटा अवलोकन करने के बाद जानकारी हुई कि ये लोग अभी तक विभिन्न फसलों का लक्ष्य का डाटा बिहान ऐप पर अपलोड नहीं किया है. पूछे गये शोकॉज के साथ अलग अलग प्रखंडों में हुए बिहान ऐप पर डाटा अपलोड की सूची भी उपलब्ध कराया है. जबकि पूर्व में भी इनलोगों को सूचित किया गया है कि जिस फसल का आच्छादन नहीं होता है तो उस फसल का भी लक्ष्य शून्य प्रविष्टि करना है. इससे ऐसा प्रतीत होता है कि इनलोगों द्वारा विभागीय कार्य में लापरवाही बरती जा रही है. इसलिए 24 घंटे के अंदर बिहान ऐप पर लक्ष्य का डाटा अपलोड करते हुए अपना स्पष्टीकरण समर्पित करें. क्यों नहीं आपके विरूद्ध विभागीय कार्रवाई प्रारंभ कर दी जाये. कार्य पूरा नहीं होने तक सभी के वेतन को स्थगित कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है