कोढ़ा. कोढ़ा थाना क्षेत्र के कोलासी पुलिस शिविर क्षेत्र के शीतलपुर ग्राम निवासी एक महिला ने रास्ते से खींचकर रूम में बंद करके बेरहमी से मारपीट करने को लेकर कोलासी पुलिस शिविर में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. कोलासी पुलिस शिविर प्रभारी को दिए आवेदन में महिला उषा देवी ने कहा है कि पिछले दिन रात्रि के करीब नो बजे मेरा लड़का दीपक कुमार उम्र 18 वर्ष कोलासी काली मंदिर से अपने घर जा रहा था. तभी कोलासी नवोदय विद्यालय के पास ऑटो शोरूम के मालिक फिरोज बैजनाथपुर निवासी उनके साथ मौजूद करीब 10 से 12 लोग अचानक से मेरे बेटे को घेर कर अपने ऑटो शोरूम के गोदाम में बंद कर दिया और मारपीट चालू कर दिया. इसके बाद जब मेरे बेटे की स्थिति नाजुक हो गयी तो किसी को सूचना पर कोलासी पुलिस शिविर द्वारा मेरे बेटे को बचाकर शिविर लाया गया. मेरे बेटे की स्थिति आज भी नाजुक है. गंभीर मार के कारण सांस तक नहीं ले पा रहा है. उक्त व्यक्तियों द्वारा मेरे बेटे को जान से मारने का प्रयास किया गया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है