कदवा प्रखंड क्षेत्र के सागरथ पंचायत निवासी रिटायर्ड शिक्षक त्रिवेणी प्रसाद विश्वास तथा माता चंदा विश्वास की द्वितीय पुत्री श्वेता भारती ने कोलकाता के एक निजी होटल में आयोजित आई ग्लैम मिस इंडिया 2024-25 की प्रतियोगिता में खिताब जीत कर कदवा सहित पूरे बिहार राज्य का नाम रोशन किया है. आई ग्लैम मिस इंडिया प्रतियोगिता एक वर्ष पूर्व राज्य स्तर पर भी आयोजित की गयी थी. जिसमें श्वेता भारती दूसरे रनर रही थी. पिता ने बताया कि इनका जन्म सागरथ पंचायत के उफरैल गांव में हुआ था. इन्होंने कक्षा 1 से 5 तक प्राथमिक विद्यालय उफरैल, कक्षा 6 से 10 तक रामबाग उच्च विद्यालय पूर्णिया व एसएम कॉलेज भागलपुर में 11वीं व 12वीं एवं स्नातक की पढ़ाई पूरी कर पटना में बुटीक का काम करते हुए सफलता का परचम राष्ट्रीय स्तर पर लहराई है. इन्होंने पटना में रहकर फैशन डिजाइनिंग का भी कोर्स पूरा किया. माता चंदा देवी ने कहा कि श्वेता के कामयाबी को देखकर क्षेत्र के बेटियों का भी हौसला बुलंद होगा. सभी बेटियां जीतोड़ मेहनत कर नई नई चीजों में बुलंदियों को छुयेंगी. जानकारी देते हुए श्वेता भारती ने बताया कि उनके जीवन का उद्देश्य पूरे राज्य को गौरवान्वित करना है. श्वेता ने कहा कि वे अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता तथा परिजनों को देना चाहती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है