29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंटेनर ट्रक की चपेट में आये सिलीगुड़ी के कांवरिया की मौत

बाइक से जल भरने के लिए सुलतानगंज जा रहे थे दो, साथ बैठा कटिहार निवासी कांवरिया गंभीर

भागलपुर/कटिहार. सबौर थाना क्षेत्र के बाइपास पर रविवार तड़के सुबह कंटेनर ट्रक की चपेट में आने से सिलीगुड़ी निवासी कांवरिया की मौत हो गयी. बाइक पर साथ जा रहा कटिहार निवासी एक अन्य कांवरिया गंभीर रूप से घायल हो गये. दुर्घटना को अंजाम देने वाले कंटेनर ट्रक को सबौर पुलिस ने जब्त कर, चालक को गिरफ्तार कर लिया है. पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया. घटना में घायल युवक के फर्द बयान के आधार पर पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल स्थित सिलीगुड़ी जिला के राजगंज थाना क्षेत्र के कातापुकुर गांव के रहने वाले सागर ग्वाला (45) के रूप में हुई. जबकि घायल युवक कटिहार जिला के गेड़ाबाड़ी निवासी सौरभ कुमार मृतक का चचेरा साला है. उनका इलाज देर रात तक मायागंज अस्पताल में चलता रहा. कांवरिया अपनी बाइक से विक्रमशिला सेतु होते हुए बाइपास के रास्ते सुलतानगंज जल भरने के लिए जा रहे थे. जल भर कर दोनों कांवरिया देवघर के लिए रवाना होते. पर बाइपास पर टोल प्लाजा से पहले बंशीटीकर मोड़ के पास बने ब्रेकर के पास ही बाइक तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक की चपेट में आ गया. सागर ग्वाला की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि सौरभ गंभीर रूप से जख्मी हो गये. परिजनों ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी सागर सावन को लेकर जल चढ़ाने देवघर जा रहा था. मामले को लेकर सबौर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विवेक कुमार जायसवाल ने बताया कि घटना के बाद आवश्यक कार्रवाई कर मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया है. मामले में सुसंगत धाराओं में केस दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है. तीन दिन पूर्व ही टोल प्लाजा के समीप जिच्छो दुर्गा मंदिर के पास लगे बैरियर में टकराने से मैजिक की छत पर सवार कांवरिया की मौत हो गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें