संतों के कृपा से पापियों का पाप का होता है नाश, स्वामी सत्यानंद
संतों के कृपा से पापियों का पाप का होता है नाश, स्वामी सत्यानंद
– पोठिया में आयोजित सत्संग के अंतिम दिन प्रवचन सुनने उमड़ी भक्तों की भीड़ फलका फलका प्रखंड के पोठिया में आयोजित दो दिवसीय संतमत ध्यान महाधिवेशन सत्संग का आयोजन के अंतिम दिन प्रवचन सुनने के लिए श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा. इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता स्वामी सत्यानंद जी महाराज के भजन, स्तुति व सारगर्भित प्रवचन से साधक समेत सत्संग प्रेमी भक्ति के सागर में गोता लगाते रहे. स्वामी सत्यानंद महाराज ने अपने प्रवचन में कहा कि युवा वर्ग इन दिनों गलत संगती में पड़कर नशे के शिकार हो रहे हैं. जो चिंता का विषय है. उन्होंने युवाओं से कहा कि सदविचार, सदाचरण समेत सुसंस्कारी बनें. जिससे राष्ट्र की उन्नति का मार्ग प्रशस्त हो सकें. आगे कहा कि युवाओं में बढ़ रहा नशें का प्रचलन दुखदायी है. युवाओं से समाज निर्माण, राष्ट्र निर्माण में अपनी भगीरथ प्रयास को निरंतर बढ़ाते रहने की भी बात कही. आगे कहा कि माता- पिता के पैर के नीचे स्वर्ग है. जो उनका सेवा करेंगे. उन्हें स्वर्ग प्राप्ति होगी. झूठ बोलना, चोरी करना, हिंसा, नशा जहां होता है. पाप का पदार्पण होता है. जुआ खेलना, दुष्कर्म करना महा पाप है. गरीबों को सेवा करने वाला हमेशा खुश रहता है. फूलों से सजी खूबसूरत भव्य पंडाल में स्वामी सत्यानंद जी को सुनने आये. हजारों श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए स्वामी सत्यानंद महाराज ने कहा कि संतों की कृपा से पापियों के पाप का नाश हो जाता है. संतों के विचारों को धारण करने की बात कही. आगे कहा कि बड़े भाग्य की बात है कि हम लोग को मनुष्य तन प्राप्त हुआ है. पोठिया में संतमत सत्संग कार्यक्रम सुनने के लिए पोठिया, शब्दा, लोहनी, रंगाकोल, महेशपुर, गोपालपट्टी, फलका, सहित दूर-दूर गांव से सैकड़ों की संख्या में स्वामी जी के दर्शन व उनके प्रवचन को सुनने जनसैलाब उमड़ पड़ा था. बाहर से आये श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाइ ना हो. इसके लिए स्थानीय ग्रामीणों रहने खाने एवं शुद्ध पानी का व्यवस्था किया गया था. सत्संग में फुल बाबा, मुक्तानंद बाबा आदि बाबाओं ने भी अपने प्रवचन दिया. सत्संग कार्यक्रम को सफल बनाने में पठिया शब्दा पंचायत वासियों का अहम भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है