डीबीएल कंपनी डकैती मामले में छह आरोपित को किया गिरफ्तार
हथियार का भय दिखाकर बाइक समेत अन्य सामान की आरोपित ने की थी लूटपाट
मनिहारी. मनिहारी थाना पुलिस ने डीबीएल कंपनी में डकैती मामले में छह आरोपित को गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ मनोज कुमार ने मंगलवार को बताया कि 30 सितंबर की मध्य रात्रि सड़क निर्माण कर रही डीबीएल कंपनी में भेरियाही मोड़ के पास आठ अपराधी पहुंचे. कंपनी में कार्य कर रहे लोगों को हथियार का भय दिखाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया था. वेल्डिंग मशीन, ग्राइंडर, हैलोजन लाइट, तार व बाइक लूट ले गये थे. मनिहारी थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल छह आरोपित को गिरफ्तार किया है. लूटे गये सामान, बाइक को बरामद किया गया है. आरोपित के पास से एक कट्टा व दो कारतूस बरामद किया गया. मनिहारी पुलिस ने पांच से छह घंटे के अंदर रिकेश कुमार के मसमारा स्थित बथान के जमीन से गड़ा हुआ सामान बरामद किया. एसडीपीओ ने बताया कि इस मामले में रिकेश कुमार, मिठू कुमार, संतनु कुमार, मनीष कुमार, गुड्डु कुमार व मनीष मिर्जापुर मनिहारी निवासी की गिरफ्तारी हुई है. मनिहारी थाना में मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. फरार दो आरोपित के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. एसडीपीओ ने बताया कि छापेमारी दल में थानाध्यक्ष पंकज आनंद, अनि गौतम कुमार, अनि अंजनी कुमार, अनि राम रतन कुमार, सअनि अरूण राम, पीएसआई अमीत राय, सिपाही रामजी कुमार, अजीत कुमार ठाकुर, तरूण कुमार, किशन कुमार यादव आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है