आग लगने से छह घर जलकर राख

आग लगने से छह घर जलकर राख

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2025 7:21 PM

बलिया बेलौन सालमारी थाना क्षेत्र के गोरखपुर पंचायत के वार्ड तीन मानगोई गांव में शनिवार की सुबह आग लगने से शाहिदी खातून, इमामुन निशा, नुर हवा खातुन का तीन आवासीय घर सहित छह घर जलकर राख हो गया. इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल. आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है. अग्नि कांड की सूचना मिलते ही जनप्रतिनिधि पहुंचकर मामले का जानकारी लिया. अंचल पदाधिकारी को फोन से आग लगने की जानकारी दिया गया. सूचना पाते ही राजस्वकर्मी ने सभी परिवार का विवरण लेने के बाद सीओ को स्थिति से अवगत किया. पीड़ित परिवार ने बताया की घर में रखें आभूषण, नगद राशि भी जलकर खाक हो गया. घर से कोई सामान तक नहीं निकाल पाये. अनाज, कपड़ा सब जल गया. मुखिया प्रतिनिधि कबीर अहमद ने बताया की तीन परिवार का घर पूरी तरह से जल गया है. सीओ से उचित मुआवजा देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version