19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनसीसी के वार्षिक ट्रेनिंग कैंप में पांच जिलों से छह सौ कैडेटों ने लिया भाग

बरौनी में दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

कटिहार. 35 बिहार बटालियन एनएसीसी पूर्णिया की ओर से ओल्ड ट्रांजिट कैम्प बरौनी में दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. जहां अंतिम दिन शिविर में 35 बटालियन एनसीसी पूर्णिया के अंतर्गत पूर्णिया, अररिया, किशनगज, कटिहार के साथ भागलपुर जिले के छह सौ कैडेटसों ने भाग लेकर हथियार प्रशिक्षण एवं फायरिंग के साथ बाधा प्रशिक्षण अभ्यास किया. कैंप के उद्घाटन सत्र के दौरान कैंप कमांडेंट कर्नल मनीष वर्मा ने बताया कि शिविर में 35 बिहार बटालियन एनसीसी पूर्णिया के अंतर्गत्त पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, कटिहार, भागलपुर जिले के लगभग 600 कैडेट्स शामिल हुए. प्रशिक्षण के दौरान कई अतिथि प्रशिक्षकों के द्वारा प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. मुख्य रूप से आर्मी रिक्रूटिंग द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसर ढूंढने, सैन्य सेवाओं में एनसीसी के माध्यम से प्रवेश एवं युवा जागरूकता कार्यक्रम का संपादन किया. साथ ही फायर फाइटिंग टीम-बरौनी ने फायर फाइटिंग के दौरान ध्यान रखने योग्य जरूरी तथ्यों पर प्रकाश डाला एवं प्राइमरी हेल्थ सेंटर, तेघड़ा बरौनी द्वारा डॉ रूचि पाण्डेय ने हेल्थ एवं हाइजीन के बारे में कैडेट्स को जागरूक किया. विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों से आये शिक्षकों एवं जीसीआई द्वारा एनसीसी के सिलेबस से संबंधित विषयों में सोशल सर्विस, राष्ट्रीय एकीकरण, व्यक्तित्व विकास, सामाजिक अभिरूचि एवं सामुदायिक विकास, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, आदि विषयों पर व्याख्यान दिए गया. प्रशिक्षण के दौरान पांच किमी का नाइट मार्च का आयोजन किया गया. इंस्ट्रक्टर के द्वारा ड्रील, टेंट पिचिंग, हथियार प्रशिक्षण एवं फायरिंग, मैप रिडिंग, फिल्ड काफ्ट-बैटल काफ्ट, बाधा प्रशिक्षण का अभ्यास कराया गया. कैडेट्स का उत्साह बढाने के लिए वॉलीबॉल, रस्साकसी, खो- खो की प्रतियोगिता के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम जिसमें बिहार के लोकगीत, लोकनृत्य, देशभक्ति नाटक एवं चित्रकला आदि की प्रस्तुति दी गयी. सभी कैडेट्स ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. पुरस्कार भी प्राप्त किया. कार्यकम को सफल बनाने में 35 बिहार बटालियन के सूबेदार मेजर सुरेश चंद, बटालियन के सभी सदस्यों का सहयोग रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें