जिले के छह रेफरी पीयू इंटर कॉलेज ताइक्वांडो प्रतियोगिता में निभायेंगे भूमिका
कटिहार के छह में एक अंतरराष्ट्रीय व शेष राष्ट्रीय स्तर के हैं रेफरी
कटिहार. पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया के तत्वावधान में अंतर महाविद्यालय खेलकूद कैलेंडर 2024- 25 के तहत सात से 10 अगस्त 2024 तक होने वाले अंतर महाविद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता पूर्णिया महिला महाविद्यालय, पूर्णिया में कटिहार जिले के छह रेफरियों को निर्णायक मंडली की भूमिका निभायेंगे. इसको लेकर पूर्णिया महिला कॉलेज के प्राचार्य डॉ रीता सिन्हा ने कटिहार जिला शिक्षा पदाधिकारी को एक अगस्त को एक पत्र लिखकर सभी छह रेफरियों में अंतरराष्ट्रीय रेफरी मनोज कुमार सिंह, राष्ट्रीय रेफरी उदय कुमार सिंह, शिवशंकर झा, ललन कुमार, विकास कुमार यादव एवं सिमरन कुमारी को उपलब्ध कराने का आग्रह किया है. मालूम हो कि पूर्णिया महिला कॉलेज में अंतर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के तहत ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए आयोजन स्थल बनाया गया है. जहां पूर्णिया विवि के अंतर्गत आनेवाले सभी अंगीभूत व संबद्ध महाविद्यालयों के ताइक्वांडो खिलाड़ी भाग लेंगे. कटिहार जिले के ताइक्वांडो संघ के सभी छह रेफरियों के आमंत्रण के बाद ताइक्वांडो संघ के साथ खिलाड़ियों में हर्ष का माहौल है. साथ ही कटिहार ताइक्वांडो एसोसिएशन के महासचिव शैलेन्द्र सिन्हा, उपाध्यक्ष अखिलेश श्रीवास्तव, सदस्य कुमार गौरव श्रेष्ठ राज, इमरान, अभय कुमार सिंह, सुधीर मिश्रा, गोपाल साह, मकसूद आलम, विकास सिंघम, अविनाश सहनी (अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी), राहुल कुमार दास, उद्भव कृष्ण, अरमान, आकाश कुमार, भाव्या, दिव्यम कुमार, सचिन कुमार ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है